Noida Crime: नोएडा में पार्क की सीट पर सोने को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, फैली दहशत

Noida Crime: नोएडा के फेज वन स्थित महिला पार्क में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्‍या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक का कुछ लोगों के साथ सीट पर सोने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवक की हत्‍या की गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नोएडा में चाकू से हमला

मुख्य बातें
  • पार्क की सीट पर सोने को लेकर शराबी से हुआ था विवाद
  • पुलिस को कुछ चश्‍मदीद गवाह भी मिले, तैयार हो रहा स्‍कैच
  • आरोपी साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंचा और चाकू से कर दिया हमला

Noida Crime: नोएडा में हत्‍या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के फेज वन में स्थित महिला पार्क में देर रात एक युवक की चाकू गोद हत्या कर दी गई। इसका खुलासा तब हुआ जब सुबह लोग पार्क में सैर करने पहुंचे। पार्क में खून से सना शव पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस जांच के दौरान मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स मिला। जिसमें नकदी और आधार कार्ड था। आधार कार्ड के द्वारा पुलिस ने मृतक युवक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर के 30 वर्षीय मिंटू सिंह के रूप में की। कोतवाली प्रभारी बिरेशपाल गिरि ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, मृतक का रात को पार्क में सीट पर सोने को लेकर एक युवक से विवाद हुआ था।

संबंधित खबरें

साथियों को साथ लेकर आया और बोल दिया हमला

संबंधित खबरें
End Of Feed