UP News: अब रेलवे स्टेशनों पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, क्यूआर कोड स्कैन कर खरीद सकेंगे टिकट

UP News: पूर्वोत्तर रेलवे अब यात्रियों को टिकट खरीदने की नई सुविधाएं देने जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर टिकट की लंबी लाइन में लगने की बजाए यात्री क्यूआर कोड और यूटीएस के माध्यम से खरीद सकेंगे टिकट।

रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड का उपयोग कर खरीद सकेंगे टिकट

UP News: रेलवे स्टेशनों पर अक्सर लोगों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है, लेकिन अब ये परेशानी भी खत्म होने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस परेशानी का भी तोड़ निकाल लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे अब यात्रियों को स्कैन एंड बाए (Scan and Buy) की सुविधा देने के लिए तैयार है। इस सुविधा के अनुसार अब लोगों को रेल यात्रियों को टिकट लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और न ही लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा। अपनी सुविधाओं को बढ़ाते हुए पूर्वोत्तर रेलवे यूटीएस और क्यूआर कोड का प्रयोग करेगा, जिसके माध्यम से यात्री टिकट ले सकेंगे।

संबंधित खबरें

308 स्टेशनों पर होगी यूटीएस की सुविधा

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे की ये सुविधा 308 स्टेशनों पर दी जाएगी। यहां यूटीएस मशीन लगाई जाएगी। लोग इस मशीन का प्रयोग कर अपने लिए टिकट खरीद सकेंगे। इसके अलावा 24 रेलवे स्टेशनों पर करीब 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक और 261 स्टेशनों पर टिक बुकिंग एजेंट को तैनात किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यूपी के कुछ स्टेशनों पर भी यूटीएस मशीन लगाई जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed