Mathura Famous Food: मथुरा में पेड़े ही नहीं इन फूड्स का भी बजता है डंका, विदेशों तक मची है धूम, यहां देखे फेमस डिश की लिस्ट

मथुरा के फेमस पेड़े के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन इसके अलावा भी मथुरा की बहुत सी ऐसी डिश हैं जिसे देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। इन फूड्स के देश-विदेश में भी लोग दीवाने हैं।

मथुरा के फेमस फूड की लिस्ट (फोटो साभार- ट्विटर)

Mathura Famous Food: भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा अपने टेस्टी फूड के लिए भी बहुत फेमस है। यहां पर सिर्फ पेड़ा ही नहीं बल्कि और भी कई डिश के लोग दीवाने हैं। मथुरा की जायकेदार कचौड़ियों से लेकर गरमा गरम जलेबियों तक, लस्सी से लेकर आलू के भल्ले तक सभी डिशों ने अपने स्वाद का जादू लोगों की जुबान पर घोल रखा है। इसके अलावा यहां पर दूध, दही और मावे से बनने वाली चीजे से बहुत फेमस हैं। अगर आप मथुरा आएं तो इन खाने के व्यंजनों को ट्राई करना बिल्कुल ना भूलें। मथुरा के फेमस फूड्स में कौन-कौन से हैं आइए इस बारे में जानते हैं।

संबंधित खबरें

मथुरा के पेड़े

संबंधित खबरें

जब बात मथुरा के फेमस फूड की हो और यहां के पेड़े का जिक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मथुरा के पेड़े इतने ज्यादा फेमस है कि जो भी यहां आता है इन्हें बिना खाए रह नहीं पाता। दूध से बने ये पेड़े खाने में बहुत टेस्टी होते है। आप इन पेड़ों की खासियत इसी बात से लगा सकते है कि मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पेड़े से भोग लगाया जाता है। मथुरा में बृजवासी मिठाई वाला और शंकर मिठाई वाले के पेड़े आपको जरूर चखने चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed