Rampur News: आज़म खान के RPS स्कूल-सपा कार्यालय का नोटिस टाइम खत्म, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

सपा नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट को जमीन खाली करने के लिए प्रशासन ने 7 दिन की मोहलत दी थी। रामपुर पब्लिक स्कूल (RPS) और समाजवादी पार्टी के कार्यालय को खाली करने को दी गई नोटिस का आज आखिरी दिन है।

आज़म खान

रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेटे अब्दुल्ला की फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान और उनका परिवार पहले ही सलाखों के पीछे है। इस बीच योगी सरकार की ओर से भी उन्हें लगातार झटके दिए जा रहे हैं। आज़म खान के RPS स्कूल और सपा कार्यालय पर संकट गहरा गया है। उनकी जौहर ट्रस्ट की जमीन खाली करने के लिए प्रशासन ने 7 दिन की मोहलत दी थी। लिहाजा, रामपुर पब्लिक स्कूल (RPS) और समाजवादी पार्टी के कार्यालय को खाली करने को दी गई नोटिस का आज आखिरी दिन है। योगी सरकार की कैबिनेट ने जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन की लीज निरस्त कर दी है। शर्तों का उलंघन करने के पर ये लीज निरस्त की गई है।
संबंधित खबरें

रामपुर पब्लिक स्कूल पर संकट

संबंधित खबरें
दरअसल, 41181 वर्ग फीट ज़मीन पर रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय बना हुआ है। लीज निरस्त होने के बाद DIOS ने जौहर ट्रस्ट को जारी नोटिस किया था। जौहर ट्रस्ट संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल करता है। पिछले दिनों 7 दिन के अंदर भवन खाली करने का नोटिस दिया था। नोटिस के हिसाब से समय सीमा आज खत्म हो रही है। प्रशासन अब कभी भी भवन खाली करा सकता है। आपको बता दें कि आज़म खान हैं जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed