​Mohall Clinic : अब क्या होगा दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक का? केजरीवाल पीटते थे ढिंढोरा, बैठ गई जांच, बदलेगा नाम

Delhi's Mohall Clinics : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि 'मेरा मानना है कि इनमें से 30 से 40 फीसद मोहल्ला क्लिनिक ऐसे हैं जो कभी खुले नहीं। जांच में यदि किसी तरह की गड़बड़ी या घोटाला दिखेगा तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' सिंह ने यह भी कहा कि वह मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर आयुष आरोग्य मंदिर करेंगे।

mohalla Clinic

दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की जांच के आदेश।

Delhi's Mohall Clinics : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की महात्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना मोहल्ला क्लिनिक के आगे जारी रहने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, दिल्ली की नई भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने विशेष सचिव को इस योजना में कथित अनियमितताओं की जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। पंकज सिंह ने कहा है कि योजना में यदि कहीं गड़बड़ी या भ्रष्टाचार मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरा, चर्चा यह भी है कि भाजपा सरकार इस योजना का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर करने जा रही है। बता दें कि दिल्ली में 533 मोहल्ला क्लिनिक हैं। भाजपा सरकार दिल्ली में 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधा उपलब्ध करानी जा रही है। इसमें 413 नए आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे और 30 दिनों में नए 11 आरोग्य मंदिर तैयार करने के आदेश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं।

'30 से 40 फीसद मोहल्ला क्लिनिक कभी खुले नहीं'

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सिंह ने कहा, 'मोहल्ला क्लिनिक के बारे में मैंने एक बैठक की है और विभाग के विशेष सचिव और अन्य अधिकारियों को दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लिनिक की संख्या पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इनमें से कितने मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली सरकार की जमीन पर और कितने किराए पर चल रहे हैं, अधिकारियों को यह भी बताने के लिए कहा गया है। क्या इन मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर आते हैं और बैठते हैं। अगर वे नहीं आते हैं तो इतना बिल कैसे बनता है?' स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि 'मेरा मानना है कि इनमें से 30 से 40 फीसद मोहल्ला क्लिनिक ऐसे हैं जो कभी खुले नहीं। जांच में यदि किसी तरह की गड़बड़ी या घोटाला दिखेगा तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' सिंह ने यह भी कहा कि वह मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर आयुष आरोग्य मंदिर करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इन मोहल्ला क्लिनिक को अपग्रेड करेगी और इनमें सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। सरकार इसमें निवेश बढ़ाकर इसे बेहतर करेगी। आप 100 दिनों के भीतर इसमें बदलाव देखेंगे।

मोहल्ला क्लिनिक के इलाज पर उठे हैं सवाल

आप सरकार की यह मोहल्ला क्लिनिक विवादों में भी रही है। ऐसे आरोप लगे हैं कि डॉक्टर यहां आते नहीं और जो आते भी हैं, वे योग्य नहीं होते। लोगों की जांच के बगैर उन्हें दवाएं दे दी जाती हैं। भाजपा हमेशा से ही इन आरोपों को लेकर केजरीवाल और उनकी पार्टी को घेरती रही है। बृहस्पतिवार को अपनी पहली बैठक में सीएम रेखा गुप्ता ने राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी। सीएम ने कहा, ‘पिछली सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को रोक दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पूरे देश में लागू किया और अब हमने इसे दिल्ली के लिए मंजूरी दे दी है।’ मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत योजना के तहत, प्रत्येक लाभार्थी को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपये का योगदान देंगी।

यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने दूर की कंफ्यूजन, दिल्ली में जारी रहेगी फ्री बस सेवा, अगले डेढ़ साल में आएंगी 11 हजार इलेक्ट्रिक बसें

दिल्ली के लोग अच्छी सांस ले पाएंगे-सिंह

वहीं, दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता को शुद्ध पानी, हवा का अधिकार है। पिछली सरकार ने इस बारे में कुछ नहीं सोचा। फिलहाल वह इतना कहेंगे कि अगली बार जब सर्दी में सबसे ज्यादा प्रदूषण की समस्या आती है तो दिल्लीवासी अच्छी सांस ले पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited