अब यात्रियों के लिए अगले साल जनवरी में ही खुल पाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी मेट्रो स्टेशन

मेट्रो हमारे शहरी जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बन गई है। बेंगलुरू के लोग लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी तक मेट्रो चलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। ऐसे में शहर वासियों का इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी तक मेट्रो का इंतजार और बढ़ गया है।

मेट्रो ट्रेन

मेट्रो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुकी है। आधुनिक शहरों और महानगरों में मेट्रो यातायात का प्रमुख साधन है। कई शहरों में यह यातायात का प्रमुख साधन है और मेट्रो के बिना वहां के आम जनजीवन की कल्पना करने में भी डर लगता है। सरकारों का जोर मेट्रो के विस्तार पर है। ऐसे में मेट्रो से जुड़ी किसी भी खबर के प्रति लोग काफी सेंसिटिव रहते हैं। मेट्रो से जुड़ी ऐसी ही एक खबर हमारे पास है, चलिए जानते हैं -
जिस तरह से दिल्ली मेट्रो,दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए लाइफलाइन है, उसी तरह से नम्मा मेट्रो बेंगलुरूवासियों के लिए जरूरी है। बेगलुरू के वे लोग जो रोज एलेक्ट्रॉनिक्स सिटी का सफर करते हैं उनका मेट्रो का इंतजार अभी और लंबा हो गया है। यात्रियों को अभी सेंट्रल सिल्क बोर्ड और अन्य स्थानों पर कुछ महीने और भारी जाम से जूझना होगा। इसके बाद ही वह नम्मा मेट्रो में सवार होकर IT कॉरिडोर पर सफर कर पाएंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने इस 19 किमी लंबे रूट पर ऑपरेशन की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले इस रूट पर इसी साल दिसंबर में कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने वाला था, जिसकी डेडलाइन बढ़ाकर अब 2025 कर दी गई है।
End Of Feed