UP में नॉनवेज को लेकर बवाल, बच्चे का स्कूल से किया पत्ता साफ; सामने आया Video

यूपी के अमरोहा स्थित एक स्कूल में 'नानवेज' लाने पर नर्सरी छात्र को निकाल दिया गया। यह बात कितनी सही है इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।

अमरोहा में नानवेज को लेकर विवाद

अमरोहा: जिले में नर्सरी के छात्र को कथित तौर पर एक निजी स्कूल से निकाल दिया गया क्योंकि वह अपने ‘लंच बॉक्स’ में नॉनवेज (मांसाहार) खाना लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। यह घटना हिल्टन कान्वेंट स्कूल में हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार शर्मा ने बाद में बच्चे की मां को बताया कि उसका बेटा स्कूल में धार्मिक टिप्पणियां करता था और हर दिन ‘नॉनवेज’ भोजन लाता था। इसके बाद प्रधानाचार्य और बच्चे की मां के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है।

हालांकि, इस घटना के संबंध में कोई औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन अमरोहा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) विष्णु प्रताप सिंह ने गुरुवार को मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। डीआईओएस ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि जांच समिति में जिले के दो माध्यमिक विद्यालयों के दो प्रधानाचार्य और एक राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शामिल हैं।

End Of Feed