Mathura News: मथुरा के CMO ऑफिस कैंपस में अमोनियम क्लोरीन गैस का रिसाव बेहोश होकर गिरी नर्सिंग की छात्राएं

मथुरा सीएमओ ऑफिस के स्टोर में रखी क्लोरीन गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ जिससे हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अमोनियम क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने से कुछ नर्सिंग की छात्राओं की तबियत खराब हो गई बताते हैं कि गैस की गंध से छात्रायें बेहोश होकर गिर पड़ीं, क्लोरीन गैस सिलेंडर ऑफिस के स्टोर में रखे थे जिसमें से ये रिसाव हुआ, घटना सामने आते ही वहां हड़कंप मच गया, गैस रिसाव से कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा में मुख्य ‌चिकि‌त्सा अधिकारी कार्यालय (Mathur CMO Office) में पीछे एक स्टोर रूम है, वहां कबाड़ रखा है बताते हैं कि इसी में अमोनियम क्लोरीन से भरे दो बड़े सिलेंडर रखे थे उसमें से एक सिलेंडर लीक हो गया, ‌जिससे गैस का रिसाव होने लगा।

नर्सिंग छात्रायें इसकी चपेट में आ गईं

लीकेज होते ही वहां मौजूद स्टॉफ तेजी से बाहर की ओर भागा, वहीं नर्सिंग छात्रायें इसकी चपेट में आ गईं और गैस के रिसाव से हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई।

End Of Feed