Odisha Accident: बस से टकरा कर चाय की दुकान पर पलटा टैंकर, चार की मौत; 13 घायल

ओडिशा में एक बस और टैंकर के आपस में टकराने टैंकर सड़क किनारे एक दुकान पर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 13 लोगों घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घायलों की हालत काफी गंभीर है। आइए जानें पूरा मामला-

ओडिशा सड़क हादसे में चार की मौत

Odisha Accident: ओडिशा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बस के टकराने के बाद टैंकर सड़क किनारे के एक दुकान पर पलट गई। इस हादस में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। मामला ओडिशा के गंजाम जिले का है, यहां हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 के पास यह हादसा हुआ। जहां गुरुवार को सुबह एक बस और टैंकर के टकराने से लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं।

हादसे में घायल 13 लोग

ओडिशा के गंजाम जिले दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 है गुरुवार को यह हादसा हुआ है। सुबह एक बस से टकराने के बाद एक टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलटी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस इसकी जानकारी दी।

End Of Feed