इस राज्य में कांस्टेबल-हवलदारों को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन, CM ने की घोषणा
ओडिशा के सीएम ने मंगलवार को पुलिस कांस्टेबल और हवलदारों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की। इसके साथ ही मोटरसाइकिल भत्ता भी बढ़ाया जाएगा-

फाइल फोटो
Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य पुलिस के तहत काम करने वाले हवलदारों, कांस्टेबल और सिपाहियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है। माझी ने सोमवार को हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ के 45वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें (हवलदारों, कांस्टेबल और सिपाहियों को) एक महीने के अतिरिक्त वेतन के साथ संशोधित पारिश्रमिक मिलेगा। मोटरसाइकिल भत्ता (पहले साइकिल भत्ता) भी 300 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जाएगा। महासंघ की मांगों के अनुसार, मैं वर्दी भत्ता (जूते सहित) 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की घोषणा करता हूं।’’
भर्ती के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
उन्होंने यह भी घोषणा की कि ओडिशा पुलिस हवलदार-कांस्टेबल-सिपाही महासंघ का नया कार्यालय भुवनेश्वर में स्थापित किया जाएगा। माझी ने कहा कि कांस्टेबल, हवलदारों और सिपाहियों को 10,000 रुपये का वर्दी भत्ता मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
हवलदारों और कांस्टेबल की प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने सिपाहियों, हवलदारों और कांस्टेबल को ओडिशा पुलिस की रीढ़ बताते हुए समाज के प्रति उनके योगदान की प्रशंसा की और कहा कि वे कड़ाके की सर्दी, भारी बारिश व अत्यधिक गर्मी में भी काम करते हैं। माझी ने कहा, ‘‘ये कर्मी जमीनी स्तर पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने का काम करते हैं।’’उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांस्टेबल, हवलदारों और सिपाहियों के प्रति सहानुभूति रखती है।
ये भी जानें- MP: खतरे में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की विधायकी! सफेद झूठ बोलने पर एक्शन की तैयारी
माझी ने कहा कि ‘‘सेवा और सुरक्षा’’ ओडिशा पुलिस का मुख्य मंत्र है। उन्होंने पुलिस से पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने का आह्वान किया।
राज्य पुलिस की भूमिका की सराहना
मुख्यमंत्री ने एक साथ हुए लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में राज्य पुलिस की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि कांस्टेबल, हवलदारों और सिपाहियों के सहयोग के बिना पुलिस कभी भी मजबूत या समृद्ध नहीं हो सकती।
इस अवसर पर माझी ने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा और उस पर पुलिस को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बीजद (बीजू जनता दल) सरकार ने पुलिस बल का दुरुपयोग किया। तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक आयोजनों में पुलिस को तैनात कर रही थी और पूंजीपतियों, व्यापारियों एवं अपराधियों को संरक्षण दे रही थी।’’
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

Mumbai: भाजपा नेता हाजी अराफात शेख का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत आठ लोग चढ़े अग्निकांड की बलि

पाकिस्तानी जासूस मामले में हरियाणा से एक और गिरफ्तारी; कुरुक्षेत्र का रहने वाला है आरोपी

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया वेदर अपडेट

प्रशांत को नहीं मिली मुख्यमंत्री के गांव में एंट्री; नीतीश कुमार के गांव से शुरू करना चाहते थे अभियान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited