इस राज्य में कांस्टेबल-हवलदारों को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन, CM ने की घोषणा

ओडिशा के सीएम ने मंगलवार को पुलिस कांस्टेबल और हवलदारों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की। इसके साथ ही मोटरसाइकिल भत्ता भी बढ़ाया जाएगा-

फाइल फोटो

Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य पुलिस के तहत काम करने वाले हवलदारों, कांस्टेबल और सिपाहियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है। माझी ने सोमवार को हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ के 45वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें (हवलदारों, कांस्टेबल और सिपाहियों को) एक महीने के अतिरिक्त वेतन के साथ संशोधित पारिश्रमिक मिलेगा। मोटरसाइकिल भत्ता (पहले साइकिल भत्ता) भी 300 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जाएगा। महासंघ की मांगों के अनुसार, मैं वर्दी भत्ता (जूते सहित) 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की घोषणा करता हूं।’’

भर्ती के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे

End Of Feed