Odisha: CM पटनायक ने किसानों के खाते में 1293 करोड़ किए ट्रांसफर, 30 KALIA केंद्रों का किया उद्घाटन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 'KALIA' योजना के तहत 46 लाख किसानों के खाते में 1,293 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही इस योजना को अगले तीन साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की और 30 'KALIA' केंद्रों का भी उद्घाटन किया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक।

Odisha KALIA Yojana: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार की प्रमुख ‘कृषक आजीविका और आय वृद्धि सहायता’ (KALIA) योजना के तहत 46 लाख किसानों को 1,293 करोड़ रुपये वितरित किए और साथ ही उन्होंने योजना को तीन और वर्ष के लिए बढ़ाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रत्येक जिले के लिए 30 'KALIA' केंद्रों का भी उद्घाटन किया।

किसानों को मिलते हैं 4000 रुपये

इस योजना के तहत ओडिशा सरकार जरूरतमंद किसानों को उनकी खेती की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। योजना के तहत एक किसान को प्रति वर्ष दो किस्तों में 4,000 रुपये मिलते हैं। पहली किस्त में खरीफ सीजन में 2000 रुपये और दूसरी किस्त में रबी फसल के लिए 2000 रुपये दिए जाते हैं।

योजना को बढ़ाने की मिली मंजूरी

पटनायक ने योजना को 2026-27 तक बढ़ाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार इसके लिए 6,030 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

End Of Feed