Odisha Violence: ओडिशा के बालासोर में कर्फ्यू से फौरी राहत, पशु वध को लेकर भड़की थी हिंसा; अबतक 45 गिरफ्तार

Balasore Curfew: ओडिशा के बालासोर नगरपालिका क्षेत्र में पशु वध को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद लगाए गए कर्फ्यू में गुरुवार को चार घंटे की ढील दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, ताकि लोग अपनी दैनिक जरुरतों का सामान खरीद सकें।

बालासोर हिंसा

Balasore Curfew: ओडिशा के बालासोर नगरपालिका क्षेत्र में पशु वध को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद लगाए गए कर्फ्यू में गुरुवार को चार घंटे की ढील दी गई, ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें। उत्तरी ओडिशा के शहर बालासोर में पशु वध को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार रात को यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था।

कर्फ्यू में ढील (Balasore Curfew)

एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, ताकि लोग अपनी दैनिक जरुरतों का सामान खरीद सकें। बालासोर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं है और न ही लोगों को बड़ी संख्या में आवाजाही की इजाजत है।

कब तक लागू रहेगा कर्फ्यू?

बालासोर में कर्फ्यू 20 जून को मध्यरात्रि तक लागू रहेगा। प्रशासन बाद में यह निर्णय लेगा कि कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जाए या फिर खत्म किया जाए। एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बल की छह कंपनियां बालासोर पहुंच गई हैं और उन्हें शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है।

End Of Feed