Odisha News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन गूंजी कई किलकारियां, राम-सीता पर रखे गए कई बच्चों के नाम
ओडिशा के केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिले में 22 जनवरी को जन्में कई बच्चों के नाम भगवान राम और सीता के नाम पर रखे गए हैं, हालांकि ओडिशा में नामकरण को लेकर प्रथा है कि बच्चों का नाम 21 वें दिन रखा जाता है।
22 जनवरी को ओडिशा में जन्में कई बच्चे (फोटो साभार-istock)
Odisha News: ओडिशा के केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिले में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई बच्चों का जन्म हुआ है। इस शुभ दिन पर जन्में कई बच्चों के माता-पिता ने उनका नाम राम और सीता रखा है। केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों में 22 जनवरी को पैदा हुए कम से कम छह बच्चों का नाम उनके माता-पिता ने भगवान राम और देवी सीता के नाम पर रखा है, इन नवजात बच्चों में लड़का और लड़की दोनों शामिल हैं।
नामकरण पर ओडिशा की प्रथा
सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ है। इस ऐतिहासिक दिन पर ओडिशा के केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिले में कई बच्चों का जन्म हुआ, जिनमें से कम से कम 6 बच्चों का नाम राम और सीता रखा गया है। हालांकि ओडिशा में परंपरा और प्रथा है कि जन्म के 21वें दिन पूजा के बाद बच्चे का नाम रखा जाता है लेकिन सोमवार को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से अभिभूत माता-पिता ने नवजात शिशुओं का नाम राम और सीता रख दिया।
कई घरों में हुआ नए मेहमान का आगमन
बेटी को जन्म देनी वाली प्रियंका मलिक (24) ने कहा कि यह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन हमारे परिवार में एक नए मेहमान के आगमन के कारण हमारी खुशी दोगुनी हो गई। केंद्रपाड़ा शहर के एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार को एक बेटे को जन्म देने के बाद रेनूबाला राउत (24) बहुत खुश है। रेनूबाला के पति अजय ने कहा कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन एक बेटे का पिता बन गया हूं। पुत्र के शुभ दिन पर जन्म लेने से हम बहुत प्रसन्न हैं। हमने अपने बेटे का नाम राम रखने का फैसला किया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी माता-पिता ने इस दिन जन्मे शिशुओं के नाम राम और सीता रखे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े; दूसरा गंभीर रूप से घायल
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
UP Weather Today: कड़ाके की सर्दी झेल रहे यूपीवासी, इटावा रहा सबसे ठंडा शहर, 21 जनवरी को फिर होगी बारिश
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन बारिश से बढ़ेगी ठंड, आज गुरुग्राम-फरीदाबाद में कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited