Odisha: सोने के गहने ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़, इस तरह से भोले-भाले लोगों को बनाते थे निशाना, 9 आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा में पुलिस ने अंतरराज्यीय सोने के आभूषण चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गैंग के लोग मुफ्त सोने के गहनों की सफाई का नाटक करते थे और गहने लेकर गायब हो जाते थे।

crimee

गैंग के 9 लोग गिरफ्तार

Odisha Crime News: ओडिशा में कीमती सामान की सफाई के नाम पर भोले-भाले लोगों से सोना ठगने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने नौ लोगों को भी गिरफ्तार किया हैं। ये आरोपी बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के हैं। आरोपियों के पास से 103 ग्राम चोरी का सोना, तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई हैं।

गहनों को साफ करने के नाम पर लोगों से ठगी

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राउरकेला शहर के सेक्टर-7 थाने में 19 सितंबर को दर्ज चोरी की शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया। आरोपियों की उम्र 30 से 42 वर्ष के बीच है। पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बृजेश कुमार राय ने बताया कि गिरोह के सदस्य खुद को एक प्रसिद्ध निजी कंपनी के प्रतिनिधि बताते थे और मुफ्त में सोने के आभूषणों की सफाई करने का वादा करते थे। उन्होंने बताया कि आभूषणों को साफ करने का नाटक करते हुए आरोपी घर के मालिकों का ध्यान भटका देते थे और सोने के आभूषण लेकर गायब हो जाते थे।

ये भी पढ़ें - Dhanteras 2024: लखनऊ में बेस्ट हैं सोने-चांदी की खरीदारी के लिए ये शॉप, लेटेस्ट डिजाइनर आभूषणों का है खास कलेक्शन

इस तरह के 27 मामलों में से 21 में शामिल ये गैंग

राय ने बताया कि संगठित अपराध समूह के सदस्य दो-दो व्यक्तियों के छोटे-छोटे समूहों में काम कर रहे थे और प्लांट साइट पुलिस थाने के अंतर्गत गोपबंधुपाली इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि राउरकेला जिला पुलिस क्षेत्र में 2021 से अब तक इसी तरह लोगों को ठगने के 27 मामले सामने आए हैं और इनमें से 21 मामलों में यह गिरोह शामिल पाया गया है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited