अयोध्या रेलवे स्टेशन की तरह श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर के तर्ज पर पूरी रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निमाण, देखें तस्वीरें

Puri Railway Station Re-Development: जिस प्रकार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण राम मंदिर की तरह किया गया है ठिक उसी प्रकार से श्री श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर के तर्ज पर उड़ीसा के पुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

Odisha Puri Railway Station Re Development Will Be on The Line of Shri Jagannath temple Check Cost and Design Details Here

पुरी रेलवे स्टेशन

Puri Railway Station Re-Devlopment: उड़ीसा में स्थित पुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। इस रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तरह बनाया जा रहा है। पुरी रेलवे स्टेशन को पूरा होने में अभी एक साल से अधिक का समय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये रेलवे स्टेशन जुलाई 2025 में तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा।

बता दें कि जिस प्रकार अयोध्या रेलवे स्टेशन राम मंदिर की तरह बनाया गया है उसी प्रकार से श्री जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर पुरी रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। खुर्दा डिवीजन के उप मुख्य अभियंता प्रभात सिंह ने बताया कि इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन में एक दम एयरपोर्ट के तरह सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। जिस प्रकार इस रेलवे स्टेशन को तैयार करने की लिए कार्य किया जा रहा है, ये कहा जा सकता है एक बार पूरा होने के बाद ये रेलवे स्टेशन किसी राजमहल से कम नहीं दिखने वाला है।

पुरी रेलवे स्टेशन में दिखेगा कलिंगा आर्किटेक्टचर की सुंदरता

उड़ीसा के पुरी रेलवे स्टेशन में कलिंगा आर्किटेक्चर का प्रयोग किया जा रहा है। उसके आधार रेलवे स्टेशन का डिजाइन किया जा रहा है। अमृत योजना के तहत ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की आधारशिला पीएम मोदी द्वारा रखी गई थी। पुरी स्टेशन का आर्किटेक्चर किसी 5 स्टार होटल और राजमहल से कम नहीं लगेगा। बेहतरीन लाइटिंग और पार्किंग की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। लाइटिंग ऐसी होगी कि दूर से देखने पर रेलवे स्टेशन चमकता हुआ नजर आएगा। एंट्री गेट का भी आर्किटेक्चर बेहद खास है। यहां एंट्री लेते हुए आपको लगेगा कि आप या तो किसी राजमहल में हैं या जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश कर रहे है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ख़ुद कई बार पुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के कामों का जायजा ले चुके हैं और 2025 तक इस स्टेशन को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। पुरी रेलवे स्टेशन के हर कोने को हाईटेक बनाया जाएगा। यहां यात्रियों को एयरपोर्ट्स के जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। स्टेशन के अंदर खाने-पीने के के लिए नामी गिरामी आउटलेट्स होंगे। एयरपोर्ट के जैसे यहां भी यात्री शॉपिंग कर सकेंगे। यात्रियों के मनोरंजन के लिए जगह-जगह LED स्क्रीन्स भी लगाई जाएंगी। मोदी सरकार ने पुरी को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाने का लक्ष्य रखा हुआ है, जिसके तहत पुरी रेलवे स्टेशन को जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है क्योंकि ये मंदिर पूरी दुनिया में लोकप्रिय है।

161 करोड़ की लागत से हो रहा री डेवलपमेंट का काम

दूर-दूर से भक्त भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। यहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का डेस्टिनेशन प्वाइंट पुरी स्टेशन है। ऐसे में इस रेलवे ने पुरी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के फैसला किया था। इस स्टेशन के रिडेवलपमेंट में 161 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां यात्रियों को हर तरह की विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited