ओडिशा में भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा, सतर्कता विभाग ने 2024 में 181 लोगों को किया गिरफ्तार
ओडिशा सरकार के सतर्कता विभाग ने वर्ष 2024 में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 200 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। इस कार्रवाई में 181 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें अधिकतर सरकारी अधिकारी शामिल हैं।



सांकेतिक फोटो।
ओडिशा सरकार के सतर्कता विभाग ने वर्ष 2024 के दौरान कुल 200 आपराधिक मामले दर्ज किए और सरकारी अधिकारियों सहित 181 लोगों को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि सतर्कता विभाग द्वारा गिरफ्तार किए गए 181 लोगों में 37 प्रथम श्रेणी अधिकारी, 27 द्वितीय श्रेणी अधिकारी, 85 तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी के अलावा 10 अन्य लोक सेवक तथा 21 अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
2024 में कुल 200 मामले दर्ज
बयान में कहा गया है कि 2024 में कुल 200 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 66 लोक सेवकों तथा 36 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) अर्जित करने के लिए 60 मामले दर्ज किए गए और 131 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सामने आई है।
सतर्कता विभाग एक्टिव
सतर्कता विभाग ने 2024 में जाल बिछाकर 96 मामले दर्ज किए थे, जिनमें 99 सरकारी अधिकारियों सहित 115 लोगों को 19.25 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और लेते हुए पकड़ा गया था। सतर्कता विभाग ने बताया कि वर्ष के दौरान 65 लोक सेवक और 26 अन्य समेत कुल 91 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक धन के दुरुपयोग से संबंधित 44 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में लगभग 14.87 करोड़ रुपये की सार्वजनिक धनराशि का दुरुपयोग किया गया।
483 से अधिक स्थानों पर तलाशी
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने कहा कि उसने 483 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। उसने भ्रष्ट लोक सेवकों के 792 बैंक खातों को ‘फ्रीज’ किया। उसने बताया कि वर्ष 2024 के दौरान 307 मामलों में जांच पूरी की गई और सतर्कता मामलों में दोषी पाए जाने के बाद 25 सरकारी अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?
जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भूमाफिया एयरपोर्ट की जमीन पर...
बरेली में गैस एजेन्सी के ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटे
तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके
दिल्ली वालों को लगेगा करंट! मंत्री आशीष सूद ने दिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़ाने के संकेत
पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा- UN में भारत की दो टूक, आतंकवाद पर फिर दिखाया आइना
IPL 2025, GT vs PBKS Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला
GT vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited