Deoghar News: देवघर में पुराना मकान धंसा, दो लोगों की मौत, मलबे में दबे लोगों के रेस्क्यू में जुटी NDRF
Deoghar News:देवघर में सीता होटल के पास स्थित एक पुराना मकान ढह गया। इस मकान के मलबे में 1 दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम लोगों को बाहर निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
देवघर में पुराना मकान धंसा
Deoghar News: झारखंड में देवघर के सीता होटल के समीप एक पुराने मकान के ढहने की खबर सामने आई है, जिसमें 10 से 12 लोग फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मकान ढहने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। बता दें कि घटनास्थल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की प्रयास जारी है। मलबे में दबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि 8 से 10 साल पहले श्रावणी मेला में एक बड़ी घटना घटी थी, जिसके बाद से देवघर में एनडीआरएफ की टीम हमेशा तैनात रहती है। उन्होंने कहा कि यही कारण है की रेस्क्यू ऑपरेशन जल्दी शुरू हो सका और जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।
चार लोगों को किया गया रेस्क्यू
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने बताया कि मलबे में फसे हुए लोगों को एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा सुबह से रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी एक महिला को निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है। हाल ही में देवघर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक चार लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल गया है, जबकि अब भी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि इमारत ढहने के बाद मलबे से बाहर निकाले गए लोगों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो लोगों की मौत
देवघर में मकान ढहने के हादसे में लोगों दो लोगों की मौत हो गई है। मलबे में दबे मनीष दत्त को निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। वहीं दूसरी मौत सुनील यादव नाम के एक व्यक्ति की हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited