Gonda News: गोंडा में आपसी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गोंडा में आपसी रंजिश में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सोते वक्त बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

crime Scene

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Gonda News: गोंडा जिले में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की कथित तौर पर आपसी रंजिश में लोहे के रॉड से हमला करके हत्या कर दी गयी। सदर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सरफराज खान (70) लकड़ी के ठेकेदार थे। उनका भाइयों से बंटवारे का विवाद चल रहा था।

सोते वक्त बुजुर्ग की हत्या

उन्होंने बताया कि शनिवार रात सरफराज खान अपने घर के सामने बने बरामदे में सो रहे थे। आधी रात के बाद घर पर आए तीन लोगों ने उनके सिर पर लोहे के राड से प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः अपनी ही छात्रा के साथ मौलवी ने किया कई बार रेप, वीडियो बना करते रहा ब्लैकमेल; महीनों बाद खुली पोल

यह भी पढ़ेंः यूपी के बरेली में छात्रा से दूसरे समुदाय के शख्स ने किया रेप, फिर चलती ट्रेन के आगे फेंका, दो टुकड़ों में बंटी लाश, भड़के हिंदू संगठन

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सीओ ने बताया कि हमलावरों ने घर में सो रहे गृहस्वामी के बेटे रिजवान पर भी खिड़की के रास्ते प्रवेश करके हमला करने की कोशिश किया किंतु चीख पुकार सुनकर वह भाग निकले। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे रिजवान की तहरीर पर अजमत उल्ला, कमरुद्दीन व रफीउल्लाह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited