Gonda News: गोंडा में आपसी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गोंडा में आपसी रंजिश में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सोते वक्त बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

सांकेतिक फोटो।

Gonda News: गोंडा जिले में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की कथित तौर पर आपसी रंजिश में लोहे के रॉड से हमला करके हत्या कर दी गयी। सदर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सरफराज खान (70) लकड़ी के ठेकेदार थे। उनका भाइयों से बंटवारे का विवाद चल रहा था।

सोते वक्त बुजुर्ग की हत्या

उन्होंने बताया कि शनिवार रात सरफराज खान अपने घर के सामने बने बरामदे में सो रहे थे। आधी रात के बाद घर पर आए तीन लोगों ने उनके सिर पर लोहे के राड से प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

End Of Feed