गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शन के लिए तैयार किसान, पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में निकलेगा ट्रैक्टर मार्च

गणतंत्र दिवस के दिन पंजाब-हरियाणा समेत में किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए किसान नेताओं और संगठनों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया गया।

गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शन के लिए तैयार किसान

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकलाने जा रहे हैं। पंजाब-हरियाणा समेत पूरे देश में किसानों द्वारा 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात सामने आई। ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसान संगठनों द्वारा शनिवार यानी 25 जनवरी को बैठक भी बुलाई गई थी। बैठक में मार्च की तैयारियों को लेकर लंबी चर्चा की गई। इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसानों की इस मार्च को समर्थन दिया है। उनका कहना है कि पंजाब के किसानों ने देश को कभी निराश नहीं किया है। सीएम ने यह भी कहा कि पंजाबी कभी अपना सिर नहीं झुकाते, कुछ लोग पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं।

एक लाख से ज्यादा ट्रैक्टर सड़कों पर करेंगे मार्च

मिली जानकारी के अनुसार, आज पंजाब के करीब 200 स्थानों पर 1 लाख से अधिक ट्रैक्टर मार्च पर निकलेंगे। पंजाब के साथ ट्रैक्टर मार्च हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किसान नेताओं द्वारा किया गया है। 26 जनवरी के दिन 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ट्रैक्टर भाजपा कार्यालयों और शॉपिंग मॉल के सामने पार्क किए जाएंगे। इतना ही नहीं इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा, पंजाब के किसान संगठन एसकेएम और किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने भी किसान नेताओं के बाद ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान कर दिया।

सौ तहसीलों में होगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च

पंजाब-हरियाणा समेत पूरे देश में किसानों द्वारा अपना मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने का आह्वान किसान नेताओं द्वारा किया गया है। इस बीच पंजाब में होने वाली ट्रैक्टर मार्च तहसील स्तर पर होगी। जानकारी के अनुसार, पंजाब की 100 तहसीलों में आज किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे। इस मार्च में किसान ट्रैक्टर पर एक तय पॉइंट पर जाएंगे और फिर वहां से अपने-अपने गांवों को लौटेंगे।

End Of Feed