'भोपाल का इंसाफ करो', गैस त्रासदी के 40वीं वर्षगांठ पर पीड़ितों ने निकाली विरोध रैली

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड की 40वीं बरसी पर, पीड़ितों ने एक बार फिर न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे। बंद हो चुके यूनियन कार्बाइड कारखाने के सामने प्रदर्शन करते हुए, पीड़ितों ने इस ‘कॉर्पोरेट अपराध’ का पुतला फूंका-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक आपदाओं में से इस एक की 40 वीं बरसी पर विरोध रैली निकाली और प्रभावितों के साथ हुए "अन्याय" को समाप्त करने की मांग की।अब बंद हो चुके यूनियन कार्बाइड कारखाने के संबंध में ‘‘कॉर्पोरेट अपराध’’ का पुतला लेकर प्रदर्शनकारियों ने पीड़ितों को न्याय और सम्मानजनक जीवन से वंचित करने में निरंतर संलिप्तता के लिए विभिन्न क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं और राहत संगठनों की निंदा की।

भोपाल का इंसाफ करो

बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने तख्तियां लेकर ‘‘भोपाल का इंसाफ करो’’ का नारा लगाते हुए परित्यक्त फैक्ट्री स्थल की ओर मार्च किया। वर्ष 1984 में दो और तीन दिसंबर की दरम्यानी रात यूनियन कार्बाइड के कीटनाशक संयंत्र से अत्यधिक जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) लीक हुई, जिससे 5,479 लोगों की मौत हो गई और पांच लाख से अधिक लोग अपंग हो गए।

भोपाल में अन्याय के लंबे इतिहास को समाप्त करें

End Of Feed