ज्येष्ठा पूर्णिमा का स्नान आज, भारी भीड़ उमड़ने की संभावना, NH9 हाईवे पर डायवर्जन; यहां चेक करें रूट प्लान
ज्येष्ठा पूर्णिमा के अवसर गढ़ मुक्तेश्वर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए एनएच 9 पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
ज्येष्ठा पूर्णिमा के अवसर पर पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के गढ़ मुक्तेश्वर पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में हाईवे पर जाम लगने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में कुछ आवश्यक बदलाव किए हैं। अगर आप भी दिल्ली-गाजियाबाद से हैं और गढ़ मुक्तेश्वर स्नान के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। जाम से बचने के लिए आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं और वैकल्पिट रूटों पर यात्रा कर अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं। 21 जून की रात 12 बजे के बाद से एनएच 9 पर वाहनों का दबाव बढ़ना शुरू हो जाएगा। भारी संख्या में लोग गढ़ मुक्तेश्वर स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं को एक्स्ट्रा समय लेकर चलने की सलाह दी है।
भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ज्येष्ठा पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। अग्रवाल ने आगे बताया कि अगर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ता है तो हल्के वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने बताया भारी वाहनों के लिए यातायात नियम 21 जून की रात 12 बजे से लागू किया जाएगा। ये 22 जून की दोपहर तक लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों को एनएच 9 पर जाने से रोका जाएगा और उन्हें अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य पर आगे बढ़ना होगा।
यहां देखें रूट डायवर्जन
- गाजियाबाद से मुरादाबाद और अमरोहा की तरफ जाने वाले वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से धौलाना, मसूरी, गुलावठी, बुलंदशहर, बबराला से होकर आगे अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकते हैं।
- गाजियाबाद के पिलखुवा की ओर से मुरादाबाद और अमरोहा की तरफ जाने वाले वाहनों को हापुड़ देहात थाना के सामने से आगे गुलावठी, बुलंदशहर, नरोरा, डिबाई, बहजोई होकर निकाला जाएगा।
- गढ़ के स्याना चौपला की ओर से अमरोहा, मुरादाबाद, संभल की तरफ से आगे जाने वाले वाहन स्याना, बुलंदशहर, नरोरा, बहजोई से होकर आगे जाएंगे।
- मेरठ खरखोदा की तरफ से मुरादाबाद, अमरोहा की तरफ जाने वाले वाहन हापुड़ के ततारपुर चौराहे से सोना पेट्रोल पंप होते हुए गुलावठी, बुलंदशहर, नरोरा, बहजोई होकर आगे जाएंगे।
हाईवे पर वाहनों को खड़ा करने पर रोक
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने हाईवे पर वाहनों को खड़ा करने वाले और यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले लोगों पर चालान के साथ उनके वाहनों को सीज किया जाएगा। पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वह अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पूरे रास्ते पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Maharashtra: 'मलबे के नीचे 5 टन RDX...', भंडारा आयुध फैक्ट्री विस्फोट में 8 की मौत; मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र में सफर हुआ महंगा; बस, ऑटो-टैक्सी का बढ़ा किराया
कर्पूरी ठाकुर ने परिवारवाद को कभी नहीं दया बढ़ावा; उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कही ये बड़ी बातें
दिल्ली में ठंड जारी, यूपी के सहारनपुर से सोनभद्र तक कोहरे का अलर्ट; जानें बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर कैसी रहेगी सुरक्षा? अर्द्धसैनिक बलों की इतनी कंपनियां रखेंगी पैनी नजर; AI की आंख से बचना होगा मुश्किल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited