दीपावली से पहले खून के आंसू रुलाने लगा प्याज, UP की मंडियों में 100 रुपये किलो तक जा सकता है भाव
Onion Prices Hike: उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर जैसे- कानपुर, लखनऊ और सीतापुर में फुटकर में प्याज 70 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। वहीं, आगरा, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में रिटेल कीमत 60 से 70 रुपए के बीच बनी है।
बढ़ रहे प्याज के दाम। (सांकेतिक फोटो)
Onion Prices Hike: दीपावली आने से पहले ही मिडिल क्लास परिवारों की थाली पर असर दिखने लगा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहुत से शहर ऐसे हैं जहां पर प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले कुछ दिन में ही प्याज के दाम 35-40 रुपए से बढ़कर 60 से 70 रुपए तक पहुंच गए हैं। प्याज विक्रेताओं का कहना है कि दीपावली से पहले प्याज का दाम 100 रुपये किलो पहुंच सकता है। जहां एक ओर थोक मंडी में प्याज अर्धशतक लगा चुका है तो वहीं, फुटकर बाजार में भी प्याज शतक लगाने की ओर अग्रसर है।
इस तरह बढ़ीं कीमतें
व्यापारियों के मुताबिक, नवरात्र से पहले थोक मंडी में प्याज 25 से 30 रुपये किग्रा और फुटकर में 35 से 40 रुपये किग्रा बिक रहा था। नवरात्र खत्म होते ही थोक में कीमतें 50 से 55 रुपये किग्रा तक पहुंच गईं। हालांकि, फुटकर में प्याज के रेट 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
यूपी की मंडियों का हाल
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर जैसे- कानपुर, लखनऊ और सीतापुर में फुटकर में प्याज 70 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। वहीं, आगरा, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में रिटेल कीमत 60 से 70 रुपए के बीच बनी है। कारोबारियों का मानना है कि, कुछ ही दिन में प्याज शतक लगा देगा। वहीं, कानपुर के एक सब्जी बिक्रेता ने एएनआई को बताया कि, बाजार में प्याज की कमी हो गई है, पर्याप्त आपूर्ति होगी तो कीमतें नियंत्रण में होंगी। नया माल अगले महीने नवंबर- दिसंबर तक आएगा। तब तक हो सकता है प्याज सौ रुपये किलो बिके।
तेल और दाल की कीमतें भी हाई
दीपावली से पहले प्याज ने तो आम आदमी को खून के आंसू रुलाना शुरू कर दिया है। इसी बीच सरसों के तेल और दालों की कीमतें भी कुछ कम नहीं हैं। नवरात्र से पहले थोक मंडी में 105 रुपये लीटर बिकने वाला सोया ऑयल 110 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं, अरहर की दाल की बात करें तो उसकी कीमतों में भी काफी उछाल है। एक ओर पैकिंग वाली ब्रांडेड दाल 220 रुपये किलो बिक रही है तो फुटकर दुकानों पर इसके रेट बढ़कर 180 से 190 रुपये किलो हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited