क्या साइबर ठगी करेगा रे तू... पुलिस की वर्दी पहनकर साइबर थाने में ही लगा दिया फोन, फिर...

Thrissur News: केरल के त्रिशूर शहर में ऑनलाइन ठगी का वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी ने पुलिस का रूप धारण कर गलती से साइबर सेल को कॉल लगाया। कुछ देर की बातचीत के बाद उसे एहसास हुआ कि वह असली पुलिस से बात कर रहा था। सिटी पुलिस ने इसकी एक वीडियो भी जारी की है।

पुलिस

Thrissur News: ऑनलाइन ठगी के मामले पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अपराधी पुलिस या अन्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करते हैं। उन्हें डराते और धमकाते हैं। कार्रवाई और पुलिस के झमेले से बचने के लिए कई बार लोग अपराधियों द्वारा दिए गए अकाउंट में हजारों-लाखों रुपये ट्रांसफर कर देते हैं। इसी तरह की एक घटना केरल के त्रिशूर शहर से सामने आई है। यहां पुलिस बनकर ठग ने पुलिस को ही कॉल किया है।

पुलिस बनकर पुलिस को लगाया कॉल

त्रिशूर शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक ठग ने पुलिस का रूप धारण किया और कॉल लगाई ताकि एक और व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया जा सके। इसमें दिलचस्प बात ये है कि ठग ने इस बार कॉल किसी कारोबारी या अन्य व्यक्ति को नहीं बल्कि जाने अनजाने में पुलिस के साइबर सेल को कॉल की थी। फिर क्या कुछ देर के रोल प्ले के बाद पुलिस ने मामला ही पलट दिया। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पुलिस अधिकारी को ठगों से बात करते हुए देखा जा सकता है। इसकी वीडियो त्रिशूर सिटी पुलिस द्वारा शेयर की गई है।

इस वीडियो में शुरुआत में साइबर सेल के पुलिस अधिकारी ने वीडियो कॉल पर कैमरा खराब होने की एक्टिंग की और ठग से बात जारी रखी। उस दौरान ठग से संबंधित जानकारी और आरोपी की लोकेशन की जानकारी निकाली गई। ठग की सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस अधिकारी ने कैमरा ऑन किया। जालसाज तब हैरान रह गया जब उसे एहसास हुआ कि वह असली पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा है। पुलिस अधिकारी ने उसे बताया कि उसकी लोकेशन और व अन्य सारी जानकारी उनके पास है। हैरान जालसास ने कुछ देर बाद कॉल कट कर दिया।

End Of Feed