Video: मेरठ में हाईटेंशन तार से टकराया ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; टला बड़ा हादसा

मेरठ के फलावदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ओवरलोड ट्रक बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक के हाईटेंशन लाइन को छूते ही तारों में चिंगारियां उठने लगती हैं और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाता है।

हाई टेंशन तार से टकराया ट्रक।

यूपी के मेरठ के फलावदा कस्बे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओवरलोडेड ट्रक बिजली की हाईटेंशन तार से टकराते हुए दिख रहा है। घटना के दौरान तारों में चिंगारियां उठीं और ट्रक पलट गया। गन्नों से भरे इस ट्रक ने सड़क पर खतरा पैदा कर दिया था, लेकिन रात का समय होने के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया।

गन्ने से लदा था ट्रक

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि गन्नों से लदा ट्रक घनी आबादी वाले क्षेत्र से गुजरते वक्त हाईटेंशन तारों से टकरा गया। टक्कर के बाद तारों में तेज चिंगारियां निकलने लगीं। पहले से ओवरलोडेड ट्रक दाईं ओर झुका हुआ था, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया।

रात के वक्त हुई घटना

यह घटना रात के समय हुई, जब ट्रक उस इलाके से गुजर रहा था। गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक चालक की जान भी खतरे में थी, और यदि यह दिन में हुआ होता तो कई अन्य लोग भी दुर्घटना का शिकार हो सकते थे।

End Of Feed