Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले का असर, यूपी, दिल्ली और पंजाब से लेकर गुजराज तक अलर्ट; मंदिरों के बाहर सुरक्षा बढ़ी

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में पहलगाम के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इसके बाद गुजरात समेत कई राज्यों में स्थित मंदिरों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Shaktipeeth Ambaji Temple Alert

गुजरात के बड़े शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर के बाहर अलर्ट

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे कश्मीर घाटी से लेकर देशभर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अलर्ट जारी है। इसका अन्य राज्यों में भी असर है, जहां स्थित बड़े मंदिर और टूरिस्ट प्लेस पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दिल्ली, यूपी और पंजाब के बाद गुजरात के सबसे बड़े शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिर के बाहर बॉम स्कॉड, डॉग स्कॉड, एसओजी, एलसीबी और पुलिस की टीमों ने अंबाजी मंदिर के अंदर और बाहर गहनता से जांच की है। चूंकि, यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। संदिग्ध परिस्थितियों में सभी वस्तुओं की जांच की जा रही है साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा

लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, बंगला साहिब गुरुद्वारा, लोटस टेंपल, अक्षरधाम मंदिर, लोधी गार्डन, जामा मस्जिद, दिल्ली हाट आईएनए, राष्ट्रीय संग्रहालय, जंतर मंतर, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह, राजघाट और सफदरजंग मकबरा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के मेट्रो स्टेशन, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, मॉल और बाजारों के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

मेट्रो के बाहर सुरक्षा बढ़ी

अधिकारी ने कहा, "हमने कई मेट्रो स्टेशनों के अंदर दिल्ली पुलिस के विशेष सहायता डेस्क स्थापित किए हैं। सुरक्षा बलों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को भी नियंत्रित किया गया है। यह सुरक्षा अलर्ट अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के भारत दौरे के समय जारी किया गया है, जिसके लिए दिल्ली और अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने दिल्ली के प्रमुख बाजारों जैसे चांदनी चौक, सदर बाजार, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और राजौरी गार्डन आदि में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगा दिए हैं और मेटल डिटेक्टर से जांच की है। पैदल गश्त करने वाली टीमों और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पंजाब में भी अलर्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। सूत्रों ने बताया कि बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक सेवा के शीर्ष अधिकारी मौजूद रह सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited