Palghar News: वैतरणा नदी में बड़ा हादसा, 20 श्रमिकों से भरी नाव डूबी, दो लापता

महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार को वैतरणा नदी में 20 श्रमिकों को ले जा रही एक नौका पलट गई, जिसके बाद कम से कम दो व्यक्ति लापता हैं।

Workers drowns in Vaitarna river

वैतरणा नदी में बड़ा हादसा

तस्वीर साभार : भाषा

पालघर: जिले में सोमवार सुबह वैतरणा नदी में बड़ा हादसा हो गया। 20 श्रमिकों को ले जा रही एक नाव अचानक पलट गई, जिसमें सभी डूब गए, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद 18 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया,जबिक दो व्यक्ति लापता हैं।

18 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गयाएक अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी मजदूर जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह-वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी कंपनी की नौका में सवार होकर जा रहे थे। परियोजना के तहत नदी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। जब नौका नदी के बीच में थी, तब वह पलट गई, जिसके बाद सभी श्रमिक नदी में गिर गए। घटना के बारे में पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन को सूचित किया गया, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया गया है और शेष दो की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और मछली पकड़ने वाले समुदाय के सदस्यों की मदद से बचाव अभियान जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited