जो काम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नहीं करेगा, उसे यह 12 किमी का 4 लेन हाईवे कर देगा
देवभूमि उत्तराखंड और देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बीच आवाजाही आसान करने के लिए पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे बनाया जा रहा है। करीब 50 किमी की दूरी तय करने में लगने वाला करीब 2 घंटे का समय इस हाईवे के बनने से सफर सिर्फ 35 मिनट में पूरा हो जाएगा।
पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे अपडेट
पोंटा साहिब, सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आता है। लेकिन इसकी लोकेशन ऐसी है कि पोंटा साहिब को अपनी ज्यादातर जरूरतों के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पर निर्भर रहना पड़ता है। पोंटा साहिब का नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी देहरादून ही है। दोनों शहरों के बीच काफी करीबी रिश्ता है और दूरी भी करीब 52 किमी ही है। लेकिन दोनों शहरों के बीच सड़क किसी बुरे सपने से कम नहीं। इसी बुरे सपने से पार पाने के लिए अब पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे (Paonta Sahib-Dehradun 4 Lane Highway) बनाया जा रहा है। इस हाईवे के बारे में भी जानेंगे और जानेंगे कि यह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) से कैसे जुड़ेगा और कैसे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से आने वाले यात्रियों को पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे से मसूरी (Mussoorie) जाने में फायदा मिलेगा।
पुराने रास्ते का हाल
देहरादून और पोंटा साहिब के बीच पुराने पोंटा साहिब मार्ग से अभी वाहनों की आवाजाही होती है। यह रास्ता कई रेजिडेंशियल इलाकों के साथ ही सेलाकुई व पोंटा साहिब औद्योगिक क्षेत्रों से गुजरता है। इस रूट पर सड़क की चौड़ाई बहुत कम है, जिसके कारण इस रूट पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। आवासीय क्षेत्र होने की वजह से इस सड़क को चौड़ा करना भी मुमकिन नहीं है। इसके अलावा इस रूट पर यमुना नदी के ऊपर उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाला इकलौता पुल भी बहुत संकरा है। इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे रफ्तार पर ब्रेक लगा देते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों के बीच से गुजरने के कारण इस रास्ते पर बड़ी-बड़ी मालवाहक गाड़ियों की वजह से भी अक्सर जाम लग जाता है।
ये भी पढ़ें - Delhi-Dehradun Expressway पर यहां फर्राटा भर रही गाड़ियां, आपने अभी तक इस पर सफर नहीं किया तो आज ही करें
समस्या का समाधान
पुराने पोंटा साहिब रूट की समस्याओं का समाधान नया पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे हो सकता है। इस हाईवे के बन जाने से सेलाकुई और पोंटा साहिब औद्योगिक क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस हाइवे पर अभी तेजी से काम चल रहा है। कई जगह पुराने अलाइमेंट को ही चौड़ा किया जा रहा है, जबकि नए अलाइनमेंट पर भी सड़क आकार लेने लगी है। रास्ते में बनने वाले पुल और अंडरपास पर भी काम रफ्तार पकड़े हुए है।
कहां बन रहा पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे
पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे, हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब से देहरादून में बल्लूपुर चौक तक बनाया जा रहा है। इस 4 लेन हाईवे की कुल लंबाई 45 किमी है और इसे दो पैकेज में तैयार किया जा रहा है। इस 4 लेन हाईवे का पहला पैकेज पोंटा साहिब से मेदनीपुर-बदरीपुर गांव तक है , जिसकी लंबाई 19 किमी है। दूसरा पैकेज मेदनीपुर-बदरीपुर गांव से देहरादून के बल्लूपुर चौक तक बन रहा है, जो 22 किमी लंबा है।
ये भी पढ़ें - आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सबसे महंगे 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, जानिए उनके पैतृक गांव का हाल
क्यों जरूरत है इस हाईवे की
जैसा कि हमने ऊपर ही बताया पोंटा साहिब की ओर से देखा जाए तो इसका सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट देहरादून है। सबसे नजदीकी बड़ा शहर भी देहरादून है। यहां के लोग अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए हिमाचल के किसी अन्य शहर की बजाय उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पर निर्भर हैं। पोंटा साहिब ही नहीं, सिरमौर जिले का बड़ा हिस्सा देहरादून से जुड़ा है। पोंटा साहिब में बड़ा गुरुद्वारा है और यह सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह सिरमौर जिले का हिस्सा है।
इन इलाकों को बाईपास कर बनाई जा रही सड़क
पोंटा साहिब और देहरादून के बीच फिलहाल दो वैकल्पिक मार्ग हैं। पहला तो वहीं पुरानी पोंटा साहिब रोड और दूसरा शिमला बाईपास। दोनों ही मार्ग कम चौड़े होने के साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों से गुजरते हैं। नए पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे को भीड़भाड़ वाले इलाकों को बाईपास करके बनाया जा रहा है। इसमें पोंटा साहिब, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई और सुद्धोवाला को बाईपास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - देहरादून में भी है राष्ट्रपति का आशियाना, अप्रैल से आम जनता के लिए खोला जाएगा
45 किमी लंबे पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे को कई जगह पुराने पोंटा साहिब मार्ग और कुछ दूरी शिमला बाईपास के अलाइनमेंट के साथ बनाया जा रहा है, जबकि इसका आधा हिस्सा बिल्कुल नए अलाइनमेंट से गुजर रहा है। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी भी 7 किमी कम हो जाएगी। मेदनीपुर-बदरीपुर गांव से देहरादून के प्रेम नगर तक इस हाईवे का करीब 18 किमी हिस्सा ग्रीनफील्ड बनाया जा रहा है। पोंटा साहिब और देहरादून के बॉर्डर पर कुल्हल में यमुना नदी पर 1.2 किमी लंबा नया पुल बनाया जा रहा है। यह इस पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे का सबसे लंबा पुल है। पुल की चौड़ाई भी 25-30 मीटर की रहेगी। वैसे बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर कुल 34 पुल और 10 अंडरपास के साथ ही कई दर्जनों कलवट भी बनाए जा रहे हैं, ताकि बरसाती नालों का पानी आसानी से निकल सके।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से लिंक
पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाई से नेशनल हाईवे 507 कनेक्ट होगा। पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे पर झाझरा में एक चौक बनाया जा रहा है। यहीं से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए एक लिंक रोड़ बनाई जा रही है। 12 किमी की इस 4 लेन लिंक रोड का नाम झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड रखा गया है। बता दें कि देहरादून की ओर से आशारोड़ी चौक के पास से ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू हो रहा है। इस लिंक रोड के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके आने वाले पर्यटक सीधे झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड के जरिए देहरादून शहर के जाम को गच्चा देकर सीधे मसूरी की ओर जा सकते हैं।
कब तक तैयार होगा पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन
पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन प्रोजेक्ट के लिए कुल 1594 करोड़ रुपये मंजूर हैं। इस प्रोजेक्ट को फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह हाईवे प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे 7 का अहम हिस्सा है। बता दें कि नेशनल हाईवे 7 पंजाब में फाजिल्का से शुरू होकर उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा गांव तक जाता है। पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन के लिए उत्तराखंड और हिमाचल के 25 गांवों के किसानों से जमीन अधिग्रहित की गई है। इस 4 लेन के बन जाने के बाद देहरादून और पोंटा साहिब के बीच लगने वाले मौजूदा पौने दो घंटे की बजाय सिर्फ 35 मिनट में सफर तय हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited