जो काम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नहीं करेगा, उसे यह 12 किमी का 4 लेन हाईवे कर देगा

देवभूमि उत्तराखंड और देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बीच आवाजाही आसान करने के लिए पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे बनाया जा रहा है। करीब 50 किमी की दूरी तय करने में लगने वाला करीब 2 घंटे का समय इस हाईवे के बनने से सफर सिर्फ 35 मिनट में पूरा हो जाएगा।

पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे अपडेट

पोंटा साहिब, सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आता है। लेकिन इसकी लोकेशन ऐसी है कि पोंटा साहिब को अपनी ज्यादातर जरूरतों के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पर निर्भर रहना पड़ता है। पोंटा साहिब का नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी देहरादून ही है। दोनों शहरों के बीच काफी करीबी रिश्ता है और दूरी भी करीब 52 किमी ही है। लेकिन दोनों शहरों के बीच सड़क किसी बुरे सपने से कम नहीं। इसी बुरे सपने से पार पाने के लिए अब पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे (Paonta Sahib-Dehradun 4 Lane Highway) बनाया जा रहा है। इस हाईवे के बारे में भी जानेंगे और जानेंगे कि यह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) से कैसे जुड़ेगा और कैसे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से आने वाले यात्रियों को पोंटा साहिब-देहरादून 4 लेन हाईवे से मसूरी (Mussoorie) जाने में फायदा मिलेगा।

पुराने रास्ते का हाल

देहरादून और पोंटा साहिब के बीच पुराने पोंटा साहिब मार्ग से अभी वाहनों की आवाजाही होती है। यह रास्ता कई रेजिडेंशियल इलाकों के साथ ही सेलाकुई व पोंटा साहिब औद्योगिक क्षेत्रों से गुजरता है। इस रूट पर सड़क की चौड़ाई बहुत कम है, जिसके कारण इस रूट पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। आवासीय क्षेत्र होने की वजह से इस सड़क को चौड़ा करना भी मुमकिन नहीं है। इसके अलावा इस रूट पर यमुना नदी के ऊपर उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाला इकलौता पुल भी बहुत संकरा है। इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे रफ्तार पर ब्रेक लगा देते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों के बीच से गुजरने के कारण इस रास्ते पर बड़ी-बड़ी मालवाहक गाड़ियों की वजह से भी अक्सर जाम लग जाता है।

End Of Feed