Bihar News: लालू यादव का नाम सुन गुस्से में आये पप्पू यादव, माइक फेंक मंच से उतरे पूर्व सांसद
मधेपुरा के यादव सम्मेलन समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समर्थकों और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यादव सम्मेलन समारोह में जब एक समर्थक ने लालू यादव का नारा लगाया तो पप्पू यादव ने माइक को फेंक दिया और सीधे चल दिए।
लालू यादव के नाम पर भड़के जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव
Bihar News: मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में सोमवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आए हुए अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद वक्ताओं का संबोधन हो रहा था। वहीं जब संबोधन की बारी पूर्व सांसद पप्पू यादव की आई तो वे यादव समाज के उत्थान की बात कर रहे थे।
इसी दौरान मंच के आगे एक युवक लालू यादव जिंदाबाद की नारे लगाने लगे। हालांकि पप्पू यादव ने पहले तो युवक को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन जब वे शांत नहीं हुए तो वे माइक रखकर मंच से जाने लगे। मंच पर मौजूद लोगों ने पप्पू यादव को मनाने की कोशिश की, लेकिन माइक फेंककर मंच से नीचे उतर गए। इसके बाद थोड़ी देर के लिए मंच के समीप भगदड़ मच गई।
पप्पू यादव के समर्थकों ने युवक की जमकर की पिटाईपप्पू यादव के समर्थकों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में मौजूद लोगों ने उस को भीड़ से बचा कर मंच पर ले गए। हालांकि कार्यक्रम काफी सफल रहा काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। मधेपुरा के राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव काफी दिनों से तैयारी कर रहे थे और उनके समर्थक भी कार्यक्रम में बिहार के कई जिलों से पहुंचे थे। यादव महासभा के शताब्दी समारोह की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी। आयोजक मंडल की ओर से कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे लेकिन 5 से 10 मिनट के लिए वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited