Sabarkantha Blast: गुजरात के साबरकांठा में पार्सल में विस्फोट, दो लोगों की मौत; चार घायल
गुजरात के साबरकांठा में एक पार्सल में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में चार लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पार्सल खोलते वक्त धमाका हुआ।
गुजरात के साबरकांठा में पार्सल में विस्फोट
Sabarkantha Blast: गुजरात के साबरकांठा जिले के वडाली में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, विस्फोट में चार अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वडाली के वेदा छावनी गांव में एक पार्सल में विस्फोट हुआ है। पार्सल में हुए धमाके से घर का सामान एक किलोमीटर के दायरे में बिखर गया। साथ ही विस्फोट के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ब्लास्ट में दो की मौत
जानकारी के अनुसार, ये घटना वडाली के वेदा छावनी गांव की है, जहां पार्सल खोलते वक्त ब्लास्ट हुआ और विस्फोट में कई एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। परिवार का दावा है कि पार्सल किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिया था। इधर, जिला एलसीबी, डीवाईएसपी के साथ वडाली पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited