Sultanpur News: चलती बस से पान थूक रहा था यात्री, बैलेंस बिगड़ा और हो गई मौत

सुलतानपुर में बस का दरवाजा खोलकर थूकते समय गिरकर यात्री की मौत हो गई। बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी।

सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की बस में सवार एक यात्री की उस समय कथित रूप से गिरने से मौत हो गई जब वह गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर सड़क पर थूक रहे थे। पुलिस के अनुसार, चारबाग डिपो की वातानुकूलित पिंक बस शनिवार सुबह 10:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बस जब बल्दीराय के बीही के पास पहुंची तो उसी समय एक यात्री गाड़ी का दरवाजा खोलकर थूकने लगा, तभी अचानक बस से वह सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गयी।

बल्दीराय थाने के प्रभारी (एसएचओ) धीरज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के छतरीक रोड निवासी राम जियावन (45) के रूप में हुई है। बस में राम जियावन के साथ उसकी पत्नी सावित्री भी यात्रा कर रही थी। इस बीच बस को रोककर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई।

कुमार ने बताया कि यूपीडा कर्मियों ने यात्री को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, बल्दीराय पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस बस को थाने लेकर आई है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

End Of Feed