ट्रेन में चढ़ते समय यात्री गिरा धड़ाम, प्लेटफार्म-पटरियों के बीच फंसी जान ; लेडी कांस्टेबल ने किया कमाल!

हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक महिला कांस्टेबल ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन से फिसलकर प्लेटफार्म और पटरियों के बीच आए यात्री की जान बचा ली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

लक्सर रेलवे स्टेशन पर हादसा

हरिद्वार: लक्सर रेलवे स्टेशन पर कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (Kolkata-Jammuthavi Express) में रेलवे स्टेशन से खाने का सामान लेकर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। इस दौरान उसका बैलेंस गिगड़ गया और पैर फिसलते ही वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, जिसे महिला आरक्षी ने सुरक्षित बाहर खींचकर बचा लिया। इस हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

महिला कांस्टेबल बनी देवदूत

जानकारी के मुताबिक, यात्री खाने पीने का सामान लेने प्लेटफार्म से नीचे उतरा था। उधर वो खाना खरीद रहा था, इसी दौरान हार्न देकर ट्रेन चलने लगी। ट्रेन की स्पीड धीरे-धीरे तेज हो रही थी। इसी दौरान यात्री जल्दबाजी में दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने लगा। जैसे ही वह ट्रेन पर चढ़ने लगा तो उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला कांस्टेबल दौड़कर उसके दोनों हाथों को जकड़कर पकड़ लिया, जिससे वह सुरक्षित बच सका। इसी दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान वह काफी घबराया प्रतीत हुआ।
End Of Feed