Punjab News: अपने बर्थडे पर 10 साल की मासूम ने गंवाई जान, ऑनलाइन मंगाए केक को खाने के बाद हुई मौत

पटियाला में एक 10 साल की बच्ची की केक खाने के बाद तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिजनों के अनुसार केक के कारण बच्ची की जान गई है। पुलिस ने दुकान के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

cake

केक खाने के बाद बच्ची की मौत (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Punjab News: पंजाब के पटियाला में अपने जन्मदिन पर केक खाने के बाद संदिग्ध रूप से खाद्य विषाक्तता के कारण 10 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद केक की दुकान के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बच्ची की मां द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 24 मार्च को उसका जन्मदिन मनाने के लिए केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि केक खाने के तुरंत बाद बच्ची समेत परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी। इसमें कहा गया कि परिवार के अन्य सदस्यों की हालत में अगले दिन सुधार हो गया, लेकिन लड़की की मौत हो गई।

प्रयोगशाला भेजे गए नमूने

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर, दुकान के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 273 (हानिकारक पेय या भोजन की बिक्री) और 304-ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए विसरा के नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

मामले की होगी जांच

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की के परिवार ने गुरुवार को मुझसे मुलाकात की थी। मैंने उनसे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। खाद्य विभाग के दलों को घर का दौरा करने और केक के नमूने इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया।’’ सिविल सर्जन रमिंदर कौर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited