10 rupees treatment in Patna: पटना में आज भी यह डॉक्टर 10 रुपए में करता है लोगों का इलाज, जो असमर्थ उनका मुफ्त में ऑपरेशन

राजधानी में निजी डॉक्टरों की मोटी फीस से हर कोई परेशान है। डॉक्टर अपनी फीस हर छह महीने या साल भर पर बढ़ा दे रहे हैं। वहीं, शहर में एक ऐसे भी डॉक्टर हैं, जो सिर्फ 10 रुपए फीस लेकर लोगों का इलाज कर रहे हैं। डॉ. एजाज अली को गरीबों का मसीहा कहा जाता है।

डॉ. एजाज अली 10 रुपए में करते हैं लोगों का इलाज

मुख्य बातें
  • डॉ. एजाज अली 10 रुपए में करते हैं लोगों का इलाज
  • 1994 से अब तक सिर्फ 10 रुपए ही ले रहे हैं फीस
  • पटना शहर में चला रहे हैं दो क्लीनिक

Patna News: स्वास्थ्य के लिए लोग हर कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। डॉक्टरों की मोटी फीस चुकाने के लिए घर एवं अन्य संपत्ति तक बेच दे रहे हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए डॉ. एजाज अली मसीहा बने हुए हैं। यह सिर्फ 10 रुपए लेकर मरीजों का इलाज करते हैं। 1994 से अब तक इनकी क्लीनिक की फीस 10 रुपए ही है। जिस मरीज को ऑपरेशन करवाना होता है और उसके पास रुपए नहीं होते हैं, उसका मुफ्त ऑपरेशन भी कर देते हैं।

संबंधित खबरें

इतना ही नहीं पैथोलॉजी जांच में डॉ. एजाज के रेफरेंस पर कम पैसे लिए जाते हैं। अभी डॉ. एजाज के शहर में दो क्लीनिक संचालित हो रहे है। एक भिखना पहाड़ी पर, जो कि पहला क्लीनिक है और दूसरा दीघा-आशियाना रोड पर संचालित किया जा रहा है। इन दोनों क्लीनिक में खुली छत के नीचे वह मरीजों का इलाज करते हैं। यहां बिहार के अलग-अलग हिस्सों से मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं।

संबंधित खबरें

हर दिन लगती है मरीजों की लाइन

संबंधित खबरें
End Of Feed