Patna Fabricated Hospital : शहर में अगले महीने बन जाएगा 100 बेड का फेब्रिकेटेड अस्पताल, यहां हो रहा निर्माण

Nmch Fabricated Hospital: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में अगमकुआं स्थित एनएमसीएच में एक फेब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है। अगले महीने इस अस्पताल का निर्माण पूरा भी हो जाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसमें सभी विभागों के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके चालू होने से दूसरे विभाग में मरीजों का दबाव कम हो जाएगा, जिससे उसे विभाग के मरीजों को बेड मिल सकेगा।

एनएमसीएच में बन रहा फेब्रिकेटेड अस्पताल

मुख्य बातें
  • एनएमसीएच के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में बन रहा अस्पताल
  • सभी विभाग के मरीजों को किया जाएगा भर्ती
  • फेब्रिकेटेड अस्पताल बनने से मेडिसिन विभाग में मरीजों का बढ़ जाएगा बेड

Patna News: पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एनएमसीएच) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में अगले महीने 100 बेड का फेब्रिकेटेड अस्पताल बन जाएगा। इस अस्पताल के पास में ही एक और 100 बेड का फेब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। एनएमसीएच के औषधि विभाग में मरीज अधिक और जगह कम होने एवं विभाग के वार्ड की बदहाल स्थिति को देखकर नवनिर्मित अस्पताल में इस विभाग के मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

संबंधित खबरें

इस बारे में एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. रेणु रोहतगी का कहना है कि 200 बेड का फेब्रिकेटेड अस्पताल को औषधि विभाग, कैंसर केयर सेंटर के अलावा अन्य विभाग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अस्पताल बन जाने पर मेडिसिन विभाग में मरीजों के लिए बेड की संख्या अधिक हो जाएगी। इससे मरीज एवं उसके परिजनों की चिंता समाप्त हो जाएगी।

संबंधित खबरें

बेड के अभाव में समय से पहले डिस्चार्ज हो रहे मरीजएनएमसीएच में बेड की कमी होने के कारण मरीजों को समय से पहले ही डिस्चार्ज करना पड़ रहा है। इस पर मरीज एवं उनके परिजन कई बार हंगामा भी कर चुके हैं, लेकिन नए मरीजों को भर्ती लेने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अस्पताल के निचले हिस्से में औषधि विभाग है। इस कारण इस वार्ड में बारिश का पानी घुस जाता है। विभाग का प्रवेश मार्ग भी काफी नीचा और जर्जर है। इसके ए, बी, सी, डी वार्ड में 120 बेड हैं। मेडिसिन आईसीयू में सिर्फ 8 बेड हैं। इनका भी बुरा हाल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed