Bihar News: मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई, अब तक 12 लोग गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने के मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया। बता दें कि नौ नवंबर को कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।
सांकेतिक फोटो।
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। वहीं, इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से इस मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद जो जानकारी प्रकाश में आएगी, उसके आधार पर आगे की जांच की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
पुलिसकर्मियों पर किया गया था हमला
इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस तरह के कृत्य में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बता दें कि शनिवार (9 नवंबर) को बिहार के मोतिहारी जिले में कुछ लोगों ने दरोगा और पुलिसकर्मियों को घेर कर लिया था। बचाव में भीड़ से घिरे दरोगा ने हवाई फायरिंग की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
क्या था पूरा मामला?
यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाने क्षेत्र में स्थित रामपुरवा गांव की है। दरअसल, एक हादसे में गांव के तीन लोग घायल हो गए थे। इसके बाद गुस्से में ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था। सूचना मिलने पर बंधक को मुक्त कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस टीम रामपुरवा गांव पहुंची। इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
एसपी ने दी थी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और उसे पलटने की कोशिश की। इस दौरान, पुलिस जैसे-तैसे अपनी गाड़ी लेकर वहां से रवाना हो गई। लेकिन, दरोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेर लिया। इस घटना पर एसपी ने दो टूक कहा था कि इस प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था का मजाक बनाने की हिम्मत न जुटा सके।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
आज का मौसम, 12 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
झारखंड और पश्चिम बंगाल में ED की रेड, बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है मामला
ओडिशा के नुआपाड़ा में वंदे भारत को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा पत्थर; लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Etawah: सर्राफा कारोबारी का खौफनाक कदम, पत्नी-बच्चों को सुलाया मौत की नींद; खुद सुसाइड करने पहुंचा रेलवे स्टेशन
Rajasthan Weather: राजस्थान के तापमान में गिरावट, जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड; पढ़े कैसा रहेगा मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited