Bihar News: मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई, अब तक 12 लोग गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने के मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया। बता दें कि नौ नवंबर को कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।

सांकेतिक फोटो।

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। वहीं, इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से इस मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद जो जानकारी प्रकाश में आएगी, उसके आधार पर आगे की जांच की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

पुलिसकर्मियों पर किया गया था हमला

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस तरह के कृत्य में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बता दें कि शनिवार (9 नवंबर) को बिहार के मोतिहारी जिले में कुछ लोगों ने दरोगा और पुलिसकर्मियों को घेर कर लिया था। बचाव में भीड़ से घिरे दरोगा ने हवाई फायरिंग की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

क्या था पूरा मामला?

यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाने क्षेत्र में स्थित रामपुरवा गांव की है। दरअसल, एक हादसे में गांव के तीन लोग घायल हो गए थे। इसके बाद गुस्से में ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था। सूचना मिलने पर बंधक को मुक्त कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस टीम रामपुरवा गांव पहुंची। इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

End Of Feed