Train Cancelled From Patna: पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें रद्द, पढ़ें पूरी सूची
Patna Rail News: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। मालदा-नई दिल्ली रूट की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनें बदले हुए रूट पर चलेंगी। शनिवार से यह व्यवस्था लागू हो गई है। इसके अलावा कोटा-पटना एक्सप्रेस का भी रूट बदल गया है। साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा दिया गया है।
पटना जंक्शन, जहां से गुजरने वाली ट्रेनें हुईं हैं रद्द
- किऊल, लखीसराय, शेखपुरा स्टेशन पर चल रहे एनआई काम के चलते रद्द रहेंगी ट्रेनें
- बदले हुए रूट पर परिचालित होंगी कई ट्रेनें
- 22 फरवरी तक लागू रहेगी यह व्यवस्था
सोमवार को ट्रेन नंबर 13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस नहीं चलेगी। रविवार से 21 फरवरी तक ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी दौरान ट्रेन नंबर 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस नहीं परिचालित होगी।
मोकामा तक ही चलेंगी यह ट्रेनेंरविवार से 21 फरवरी तक ट्रेन नंबर 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन तक ही चलेगी। इसी अवधि में ट्रेन नंबर 13208 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस भी मोकामा तक नहीं चलनी है। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को ट्रेन नंबर 03267 किऊल-पटना पैसेंजर एवं रविवार और सोमवार को ट्रेन नंबर 03568 पटना-किऊल पैसेंजर ट्रेन मोकामा स्टेशन तक परिचालित होगी।
बदले हुए मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनेंशनिवार को ट्रेन नंबर 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी। सोमवार को ट्रेन नंबर 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस, शनिवार को ट्रेन नंबर 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, रविवार एवं मंगलवार को ट्रेन नंबर 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, रविवार को ट्रेन नंबर 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस, रविवार को ट्रेन नंबर 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस, सोमवार को ट्रेन नंबर 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलनी हैं।
कोटा-पटना एक्सप्रेस 26 फरवरी तक बदले मार्ग से चलेगी लखनऊ मंडल अंतर्गत खेतासराय-शाहगंज स्टेशन पर एनआई काम हो रहा है। इस वजह से रेलखंड से परिचालित होने वाली 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रविवार, 23, 24 और 26 फरवरी को कोटा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ, सुल्तानपुर, जफराबाद होकर चलेगी। शनिवार और 25 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग लखनऊ, सुल्तानपुर, जफराबाद होकर परिचालित होगी। दूसरी ओर ट्रेन नंबर 13288/13287 राजेंद्र नगर-दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का बामड़ा और बागडिही स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रायोगिक रूप में छह महीने के लिए दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited