होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Train Cancelled From Patna: पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें रद्द, पढ़ें पूरी सूची

Patna Rail News: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। मालदा-नई दिल्ली रूट की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनें बदले हुए रूट पर चलेंगी। शनिवार से यह व्यवस्था लागू हो गई है। इसके अलावा कोटा-पटना एक्सप्रेस का भी रूट बदल गया है। साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा दिया गया है।

Train Cancelled From PatnaTrain Cancelled From PatnaTrain Cancelled From Patna

पटना जंक्शन, जहां से गुजरने वाली ट्रेनें हुईं हैं रद्द

मुख्य बातें
  • किऊल, लखीसराय, शेखपुरा स्टेशन पर चल रहे एनआई काम के चलते रद्द रहेंगी ट्रेनें
  • बदले हुए रूट पर परिचालित होंगी कई ट्रेनें
  • 22 फरवरी तक लागू रहेगी यह व्यवस्था


Train Cancelled Update: पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस, किऊल-मोकामा स्पेशल समेत 15 ट्रेनें 22 फरवरी तक रद्द रहेंगी। शनिवार से उक्त तिथि तक कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर भी चलाई जाएंगी। रेलवे ने यह निर्णय दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन, लखीसराय स्टेशन और शेखपुरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के लिए चल रहे एनआई काम के मद्देनजर लिया है। रेलवे प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर 13415 मालदा-टाउन-पटना एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी।

सोमवार को ट्रेन नंबर 13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस नहीं चलेगी। रविवार से 21 फरवरी तक ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी दौरान ट्रेन नंबर 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस नहीं परिचालित होगी।

मोकामा तक ही चलेंगी यह ट्रेनेंरविवार से 21 फरवरी तक ट्रेन नंबर 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन तक ही चलेगी। इसी अवधि में ट्रेन नंबर 13208 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस भी मोकामा तक नहीं चलनी है। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को ट्रेन नंबर 03267 किऊल-पटना पैसेंजर एवं रविवार और सोमवार को ट्रेन नंबर 03568 पटना-किऊल पैसेंजर ट्रेन मोकामा स्टेशन तक परिचालित होगी।

End Of Feed