छपरा: भगवान के घर पर मौत! मंदिर की दीवार ढहने से मलबे में दब गए 2 बच्चे

बिहार के छपरा में मंदिर की दीवार ढहने से दो बच्चे मलबे में दब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

छपरा में मंदिर की दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत

छपरा: जिले के एक मंदिर की दीवार ढहने से दो बच्चों की दबकर मौत हो गई। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सदर अस्पताल छपरा में जारी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी अड्डा नम्बर 2 के समीप स्थित कठिया बाबा मंदिर की है, जहां बाढ़ के पानी से घिरे मंदिर की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें बाढ़ के पानी में नहा रहे बच्चे चपेट में आ गए।

घायल रागिनी का चल रहा इलाज

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को दीवार के मलबे से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां 12 साल के धनराज कुमार और 13 साल की रम्भा कुमारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रागिनी नाम की एक बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

End Of Feed