Patna Holi Special Train: होली पर पटना आने के लिए बढ़ी 2 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बेहद राहत वाली खबर है। होली पर्व पर पटना आने के लिए उन्हें जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे की ओर से दो और जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है। यह ट्रेनें अप एवं डाउन में चलाई जाएंगी। इसमें एक गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन है।

होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रनें। प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • आनंद-विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी अप एवं डाउन में
  • कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
  • ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी


Two More Holi Special Trains for Patna: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। रेलवे ने पटना के लिए दो जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। त्योहार को देखते हुए रेलवे की ओर से अब तक 24 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का शिड्यूल जारी किया जा चुका है। रेलवे के मुताबिक चार मार्च को ट्रेन नंबर 02250/02249 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से रात 11:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी।

संबंधित खबरें

वापसी में 5 मार्च को ट्रेन नंबर 02249 पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस पटना जंक्शन से शाम 6:45 बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अप और डाउन के दौरान यह होली स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन, प्रयागराज स्टेशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी।

संबंधित खबरें

छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी यह ट्रेनसात मार्च को ट्रेन नंबर 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन (छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के होकर) ओखा से रात 10 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 10 मार्च की शाम 4 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी। 11 मार्च की सुबह 10 बजे वापसी में ट्रेन नंबर 09526 नाहरलागुन स्टेशन से खुलेगी। ट्रेन मंगलवार की सुबह 3:35 बजे ओखा स्टेशन पहुंचेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed