Bihar News: पटना में 3 लोगों की अचानक मौत, इलाके में दहशत

बिहार पटना में अचानक तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मौत का कारण क्या है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि सभी गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने गए थे।

पटना में अचानक 3 लोगों की मौत

पटना: राजधानी पटना में 24 घंटे के अंदर बुखार के बाद तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। अचानक 3 लोगों की मौत से इलाके में खलबली मच गई। वहीं, पांच अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से संतोष कुमार के बेटे साकेत कुमार, सुमित कुमार और हाजीपुर इलाज के बाद घर आ गए हैं। हालांकि, अभी उनकी स्थिति पूरी तरह से अच्छी नहीं बताई जा रही है। शेष पांच लोग, जिसमें सुबोध कुमार विनोद प्रसाद राजू प्रसाद कृष्ण मुरारी और गंगा का नाम शामिल है। ये अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर उपचार कर रहे हैं। बहरहाल, इलाके में मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची है। लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या था।

संबंधित खबरें

मरने वाले लोगों में संजय सिंह (52),रामनाथ कुमार (30) और 32 साल के राकेश कुमार का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि संजय सिंह और रामनाथ कुमार की मौत बुधवार की रात में हो गई, जबकि राकेश कुमार की मौत गुरुवार को हुई.स्थानीय लोगों के मुताबिक, संजय सिंह और रामनाथ सहित इलाके के करीब 13 लोग पिछले 10 सितंबर को ट्रेन से रोहतास के गुप्ता धाम घूमने के वास्ते गए थे। 15 सितंबर को सभी घर लौट आए। फिर 25 सितंबर से अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और एक-एककर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

संबंधित खबरें

गुप्ता धाम दर्शन के बाद पड़े बीमार

संबंधित खबरें
End Of Feed