Patna 3D Painting: थ्रीडी पेंटिंग ने पटना की बढ़ाई खूबसूरती, शहर की दीवारें और सड़कों का किनारा देखकर हो जाएंगे खुश

Patna News: राजधानी की दीवारें और सड़कें अब बेहद खूबसूरत लगने लगी हैं। कई इलाकों में बेहतरीन पेंटिंग बना दी गई, जिसे लोग देखकर अचंभित हो जा रहे हैं। इन पेंटिंग के साथ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं। आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा यह पेंटिंग बनाई जा रही है। पिछले कई महीनों से अलग-अलग इलाकों की दीवारों और सड़कों पर इसका निर्माण किया जा रहा है।

patna threed painting

पटना में दीवार पर बनाई गई थ्रीडी पेंटिंग

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • भगवान बुद्ध, चाणक्य, यक्षिणी, भगवान कृष्ण की लाली समेत कई तरह की पेंटिंग बन रही
  • स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर की दीवारों एवं सड़कों पर बनाई जा रही पेंटिंग
  • पटना आर्ट कॉलेज के विद्यार्थी बना रहे कलाकृतियां

Patna 3D Painting on Wall: पटना शहर की दीवारें और सड़कों का किनारा थ्रीडी पेंटिंग सुसज्जित लग रहा है। भगवान बुद्ध, चाणक्य, यक्षिणी, भगवान कृष्ण की लीला समेत अन्य संदेश वाली थ्रीडी पेंटिंग बन रही है। पटना आर्ट कॉलेज के विद्यार्थी इन पेंटिंग को बना रहे हैं। पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़कों एवं दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए पेंटिंग बनवाई जा रही है। फ्लाईओवरों, डिवाइडर और सरकारी भवनों पर भी इनका निर्माण हो रहा है। शहर की 40 जगहों को पेंटिंग बनवाई जा रही है। विदेशी पर्यटकों को थ्रीडी पेंटिंग आकर्षित करेगा।

पटना संग्रहालय के चारों ओर दीवारों पर एक सीरीज में आर्यभट्ट, चाणक्य, चंद्रगुप्त मौर्य, गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक, यक्षिणी के साथ पुरातन धार्मिक परंपरा को पेंटिंग से दिखाया गया है। भवन के अनुसार थीम का चयन कर इससे जुड़ी पेंटिंग बनाई जा रही है। पटना आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों की मदद के लिए वाराणसी, मुंबई समेत अन्य जगहों के कलाकार आए हुए हैं।

इन जगहों पर बनी ये पेंटिंगगांधी मैदान की चारदीवारी पर मिथिला पेंटिंग बनाई गई है। इंटर काउंसिल के पास भगवान कृष्ण की जीवन लीलाएं, अदालतगंज में मधुबनी पेंटिंग, अटल पथ पर जंगल, पानी एवं प्रकृति का महत्व, ऊर्जा भवन में ऊर्जा संरक्षण, एनआईटी घाट पर गंगा आरती, गंगा की उपयोगिता, जल-जीवन-हरियाली की पेंटिंग बनाई गई है। बता दें धूप और पानी से पेंटिंग के बचाव के लिए एक्रेलिक पेंट का इस्तेमाल हो रहा है। सही रख-रखाव होने पर पेंटिंग वर्षों तक खराब नहीं होगी।

विद्यार्थियों को भी हो रही आमदनीपटना स्मार्ट सिटी की इस परियोजना से छात्र-छात्राओं को भी आमदनी हो रही है। पढ़ाई पूरी कर चुके कई विद्यार्थियों के लिए भी यह रोजगार है। स्मार्ट सिटी द्वारा एक पेंटिंग के एवज में कलाकार को एक हजार रुपया दिया जा रहा है। दर्जनों युवक-युवती शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पेंटिंग बनाने का काम कर रहे हैं। इन्हें पेंटिंग की संख्या के आधार पर पेंमेंट किया जा रहा है। अधिकारी के मुताबिक अगले तीन महीने में पूरे शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर पेंटिंग बनाने का काम पूरा हो जाएगा। मौर्या लोक समेत कई स्थलों पर पेंटिंग बनाई जा चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited