चुनावी साल में बिहार की रेल परियोजनाओं को मिल सकती है रफ्तार; बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन समेत इन योजनाओं पर रहेगा ध्यान!
Union Budget 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में केंद्रीय बजट से बिहार को काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि इस बार का बजट बिहार का साधने वाला हो सकता है और बिहार की पांच मुख्य रेल परियोजनाओं के धनराशि जारी की जा सकती है। हालांकि, कुछ घंटों में पता चल ही जाएगा कि केंद्रीय बजट में बिहार की झोली में क्या कुछ आने वाला है।

बिहार रेल लाइन
Union Budget 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में केंद्रीय बजट से बिहार को काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि इस बार का बजट बिहार का साधने वाला हो सकता है और बिहार की पांच मुख्य रेल परियोजनाओं के धनराशि जारी की जा सकती है। हालांकि, कुछ घंटों में पता चल ही जाएगा कि केंद्रीय बजट में बिहार की झोली में क्या कुछ आने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय बजट में बिहार की बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन के लिए धनराशि जारी हो सकती है। रेलवे सूत्रों के हवाले से जारी रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई।
रेल परियोजनाएं
- पटना में लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल
- पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में वंदे भारत कोचिंग यार्ड
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से किऊल तक तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण
- गंगा नदी पर विक्रमशिला कटोरिया रेल ब्रिज
- नेऊरा दनियावां रेल लाइन के निर्माण व विद्युतीकरण परियोजना
यह भी पढ़ें: बजट पेश करने खास साड़ी में पहुंचीं वित्त मंत्री, मधुबनी की दुलारी देवी ने दी थी भेंट
हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बिहटा-औरंगाबाद एवं सुल्तानगंज-देवघर रेलवे लाइन के निर्माण परियोजनाओं को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों परियोजनाओं पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद नई लाइन के लिए 440.59 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर चुकी है। नारायण रोड से औरंगाबाद नई लाइन 12.90 किमी लंबी है।
नारायण रोड से औरंगाबाद नई लाइन बिहटा-औरंगाबाद लाइन का ही एक हिस्सा है। लगभग 118 किमी लंबी बिहटा-औरंगाबाद लाइन परियोजना का शिलान्यास 2007 में हुआ था, लेकिन अभी तक यह परियोजना ठंडे बस्ते में पड़ी थी। हालांकि, तीन चरणों में इस लाइन का निर्माण कार्य होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

गाजियाबाद में अंसल ग्रुप के खिलाफ Fir, धोखाधड़ी, विश्वासघात करने के आरोप; जानें क्या है माजरा

'...धनंजय मुंडे फिर बनेंगे मंत्री', शिवसेना (UBT) ने इस्तीफे को बताया नाटक

हमीरपुर में 2 ट्रकों की भीषण भिडंत, धू-धूकर लगी आग; जिंदा जल गया ड्राइवर

'नीतीश कुमार को मैंने दो बार सीएम बनाया'; लालू को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान के बाद आया तेजस्वी यादव का जवाब

केदारनाथ में बनेगा रोपवे, तो क्या कुछ बदल जाएगा? किन श्रद्धालुओं को होगा सबसे अधिक लाभ; जानें सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited