बिहारवासियों के कानों में घुलेगी मीठी आवाज, 18 शहरों में खुलने जा रहे 57 नए FM चैनल; ऐसे कार्यक्रम सुनाएगा रेडियो

Bihar New FM Channel: बिहार के 18 जिले के लोगों को अब उनकी ही भाषा में रेडियो कार्यक्रम सुनने को मिलेंगे। सरकार ने राज्य के 18 शहरों में 57 नए एफएम चैनल खोलने की मंजूरी दी है। आइये जानते हैं ये नए रेडियो चैनल कहां-कहां स्थापित होंगे।

बिहार में एफएम चैनल

मुख्य बातें
  • बिहार के18 शहरों में खुलेंगे नए एफएम चैनल
  • पटना में पहले से मौजूद हैं 10 एफएम चैनल
  • स्थानीय भाषा में कार्यक्रम पेश करेंगे नए FM चैनल

Bihar New FM Channel: बिहार के लोगों को अब घर बैठे अपनी भाषा में एफएम चैनल के जरिए जानकारियां उपलब्ध होंगी। कृषि, राज्य, जिले तहसील और आपके आसपास क्षेत्र से जुड़ी तमाम जानकारियों को आपके घर तक पहुंचाने के लिए अब निजी एफएम रेडियो का विस्तार होने जा रहा है। ये नई व्यवस्था राज्य के 18 जनपदों में लागू होगी। हालांकि, बिहार समेत देश के 234 नए शहरों/कस्बों में निजी रेडियो शुरू करने को मंजूरी दी गई है। सरकार के इस फैसले से उन इलाकों में रेडियो का सपना पूरा होगा, जहां अभी तक निजी एफएम रेडियो सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं। खास बात यह है कि ये नए रेडियो चैनल स्थानीय भाषाओं में नई और स्थानीय सामाग्री भाषाओं नई और स्थानीय सामाग्री पेश करेंगे।

बिहार के नए शहरों में एफएम चैनलों की लिस्ट

शहर का नामरेडियो चैनलों की संख्या
आरा 3
औरंगाबाद 3
बगहा 3
बेगूसराय 3
बेतिया 3
भागलपुर 4
बिहारशरीफ 3
छपरा 3
दरभंगा 3
गया 4
किशनगंज 3
मोतिहारी 3
मुंगेर 3
पूर्णिया 4
सहरसा 3
सासाराम 3
सीतामढ़ी 3
सीवान 3
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के तहत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए आरोही ई-नीलामी के तीसरे समूह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके लिये अनुमानित आरक्षित मूल्य 784.87 करोड़ रुपये आंका गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां बताया कि मंत्रिमंडल ने एफएम चैनलों के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) जीएसटी को छोड़कर सकल राजस्व का चार प्रतिशत वसूलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। यह 234 नये शहरों/कस्बों पर लागू होगा। पटना में पहले से स्थापित टॉप-10 रेडियो स्टेशन
रेडियो स्टेशन का नामभाषा/बोली लॉन्चिंग वर्ष
विविध भारती हिंदी 1937
रेड एफएम (93.5) हिंदी, अंग्रेजी 2006
रेडियो मिर्ची (98.3) हिंदी2005
ज्ञान वाणी पटना एफएम (105.6) हिंदी-अंग्रेजी1993
रेडियो अड्डा हिंदी 2013
आकाशवाणी एफएम रेनबो (101.3) हिंदी-मैथिली 1947
आकाशवाणी पटना एफएम 101.6 हिंदी-अंग्रेजी 1950
रेडियो सिटी (91.1) हिंदी-अंग्रेजी 2006
बिग एफएम (95) हिंदी 2006
बजाओ रेडियो हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी-हरियायाणवी, गुजराती, राजस्थानी, उत्तराखंडी, भक्ति2020

234 नये शहरों/कस्बों में खुलेंगे एफएम चैनल

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 234 नए शहरों और कस्बों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से इन क्षेत्रों में एफएम रेडियो की अपूर्ण मांग पूरी होगी, जो अब भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं और इससे मातृभाषा में नयी और स्थानीय सामग्री उपलब्ध होगी। इसमें रेखांकित किया गया कि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा मिलेगा। स्वीकृत किये गये कई शहर आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं। बयान में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो की स्थापना से वहां सरकारी पहुंच और मजबूत होगी।

End Of Feed