बिहार के भागलपुर में विस्फोट में सात बच्चे घायल, जांच के लिए SIT गठित

Bhagalpur Explosion: बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को कूड़े के ढेर के पास हुए एक विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए। एसएसपी ने कहा, ‘‘घटना दोपहर के आसपास हुई और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ-साथ श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है, ताकि अगर कचरे के ढेर में और कोई विस्फोटक है तो उसे निष्क्रिय किया जा सके।’’

Police

भागलपुर पुलिस

मुख्य बातें
  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
  • गंभीर रूप से घायल हैं तीन बच्चे।
  • खिलाफत नगर इलाके में हुआ विस्फोट।
Bhagalpur Explosion: बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को कूड़े के ढेर के पास हुए एक विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने बताया कि यह विस्फोट शहर के हबीबपुर पुलिस थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर इलाके में हुआ और ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों ने अनजाने में विस्फोटक पदार्थ छू लिया।

श्वान दस्ता को भी बुलाया गया

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में सात बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने कहा, ‘‘घटना दोपहर के आसपास हुई और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ-साथ श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है, ताकि अगर कचरे के ढेर में और कोई विस्फोटक है तो उसे निष्क्रिय किया जा सके।’’

घटना की जांच के लिए SIT गठित

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया गया है। एसएसपी ने कहा, ‘‘अधिकारी घटनास्थल से बरामद विस्फोटक सामग्री की प्रकृति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं... यह देसी बम था या कोई पटाखा और टनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।’’
हबीबपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘घायल बच्चे दो तरह की बातें बता रहे हैं...कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि वहां पहले से रखा बम उस समय फट गया जब वे खेल रहे थे... अन्य बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति आया और उसने वहां बम जैसी कोई चीज फेंकी जो फट गई।’’ उन्होंने कहा कि सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited