बिहार में वज्रपात से 7 लोगों की मौत, दरभंगा से लेकर बक्सर तक में गिरी बिजली
बिहार में पिछले कुछ दिनों से कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। इसी बारिश के दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी है, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है।
बिहार में ठनका गिरने से कई की मौत (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
- बिहार में आकाशीय बिजली का कहर
- एक के बाद एक 6 जिलों में गिरी बिजली
- औरंगाबाद में ठनका गिरने से दो की मौत
बिहार में जैसे ही बारिश की शुरुआत हुई, बिजली का भी कहर दिखने लगा है। बिहार में ठनका यानि कि वज्रपात की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात ने कई शहरों का निशाना बनाया है। जिसमें बक्सर से लेकर दरभंगा तक शामिल है।
ये भी पढ़ें- July Rain Prediction: जुलाई में कितनी होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया बता; जून में बना ये खतरनाक रिकॉर्ड
बिहार में कहां-कहां वज्रपात
बिहार के छह जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार से सोमवार शाम तक वज्रपात से औरंगाबाद जिले में दो, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भागलपुर और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात के कारण हुई इन मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।
बिहार में बारिश
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बिहार में प्रशासन सोमवार को अलर्ट पर है। कोसी, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक, गंगा, सोन और पुनपुन जैसी नदियां उफान पर हैं, लेकिन फिलहाल खतरे के निशान से नीचे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited