बिहार में वज्रपात से 7 लोगों की मौत, दरभंगा से लेकर बक्सर तक में गिरी बिजली

बिहार में पिछले कुछ दिनों से कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। इसी बारिश के दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी है, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है।

बिहार में ठनका गिरने से कई की मौत (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

मुख्य बातें
  • बिहार में आकाशीय बिजली का कहर
  • एक के बाद एक 6 जिलों में गिरी बिजली
  • औरंगाबाद में ठनका गिरने से दो की मौत

बिहार में जैसे ही बारिश की शुरुआत हुई, बिजली का भी कहर दिखने लगा है। बिहार में ठनका यानि कि वज्रपात की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात ने कई शहरों का निशाना बनाया है। जिसमें बक्सर से लेकर दरभंगा तक शामिल है।

बिहार में कहां-कहां वज्रपात

बिहार के छह जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार से सोमवार शाम तक वज्रपात से औरंगाबाद जिले में दो, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भागलपुर और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

End Of Feed