पटना में 31 अगस्त तक 76 स्कूल बंद, गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते आदेश जारी

बिहार की राजधानी पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 76 स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

पटना में स्कूल बंद

मुख्य बातें
  • पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ा
  • जिले में बाढ़ प्रभावित 76 स्कूल किए गए बंद
  • 31 अगस्त तक बच्चों को नहीं जाना होगा स्कूल
पटना: बिहार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। खासकर, गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ के खतरे के बीच प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इधर, पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 76 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। डीएम ने 31 अगस्त तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

यहां पर बाढ़ का खतरा

पटना डीएम का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के आठ प्रखंड के 20 पंचायतों में स्थित स्कूलों के लिए ये एडवाइजरी जारी की गई है। अथमलगोला, बख्तियारपु, दानापुर, फतवा, मनेर, मोकामा और पटना सदर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित स्कूलों के लिए यह गाइडलाइन फॉलो करने के लिए कहा गया है।
डीएम ने तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने का आदेश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन का बाढ़ से उत्पन्न खतरे को देखते हुए स्कूलों को बंद करना जरूरी है।
End Of Feed