पटना में खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, पूजा के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
पटना के आलमगंज इलाके में खुदाई के दौरान करीब 500 साल पुराना एक शिव मंदिर मिला है। शिव मंदिर मिलने के सूचना मिलते ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मंदिर मिलने के बाद से ही यहां पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है।
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में जमीन की खुदाई में लगभग 500 साल पुराने शिव मंदिर के अवशेष मिले हैं। मंदिर मिलने की सूचना मिलते ही यहां लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सब लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए यहां पहुंचने लगे। 500 साल पुराना शिव मंदिर देख पूरे इलाके में जयकारा सुनाई देने लगी। जानकारी के अनुसार, यह जमीन मठ की है और जमीन धसने के बाद यहां खुदाई की गई थी। तभी अचानक शिव मंडप मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस इलाके में और भी कई मंडप यानी मंदिर है। खुदाई किए जाने पर और भी मंदिर मिल सकते हैं।
खुदाई में मिले शिव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे लोग
मठ की जमीन पर खुदाई के दौरान एक गेट मिला और उसके अंदर जाने पर मंदिरनुमा आकृति बनी हुई दिखी। इसमें एक शिवलिंग और पदचिह्न बने हुए है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जगह की खुदाई करने के लिए स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों के आने का भी इंतजार नहीं किया। खुदाई में मिले मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद लोगों ने यहां पूजा-पाठ शुरू कर दिया। मंदिर के अवशेष मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाकों के लोग भारी संख्या में यहां दर्शन के लिए पहुंचने लगे। मंदिर को देख पूरा इलाका भगवान की जयकारों से गूंजने लगा।
जमीन धसने में दिखा मंदिर का कुछ हिस्सा
500 साल पुराना यह शिव मंदिर पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू गली के पास मिला है। यहां रविवार को अचानक जमीन धंसने लगी। जमीन के धंसने पर लोगों को आकृति दिखाई दी। साफ-सफाई करने पर मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखने लगा। फिर स्थानीय लोगों ने जमीन की खुदाई शुरू कर दी। करीब 5 फुट की खुदाई के बाद जमीन से शिव मंदिर निकाला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर के अंदर काले पत्थर का एक शिवलिंग स्थापित है और उसके साथ पदचिह्न भी हैं। मंदिर में बने स्तंभों पर खूबसूरत नक्काशी भी देखी जा सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर किसी खास धातु से बना है, क्योंकि इससे लगातार पानी निकल रहा है। लोगों का कहना है कि इस मंदिर को वापस पुराने स्वरूप में लाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited